प्रभास अभिनीत आदिपुरुष 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में से एक है.यह ओम राउत द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने अजय देवगन अभिनीत फिल्म तन्हाजी: दअनसंग वॉरियर का निर्देशन किया था. आदिपुरुष ओम राउत की भारतीय पौराणिक महाकाव्यरामायण पर आधारित है जिसे भारत में कई बार फिल्म और टेलीविजन के लिए रूपांतरित कियागया है. राघव के रूप में प्रभास के साथ, जानकी की भूमिका में कृति सेनन और रावण परआधारित लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं. 400 करोड़ के भारी बजट में बनीआदिपुरुष इसी साल रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.