अक्षय कुमार की फिल्म आने वाली है. ‘बेल बॉटम’. अगले साल रिलीज़ की जाएगी. पर उससेपहले ही एक बड़े विवाद में फंस गई है. और बात भी संगीन है. एक टीवी एक्ट्रेस ने आरोपलगाया है. एक्ट्रेस के मुताबिक फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर आयुष तिवारी ने उसकेसाथ दुष्कर्म किया. शादी का झांसा दिया और दो साल तक रेप करता रहा. यही नहीं, बल्किबार-बार पॉर्न वीडियो भेजकर परेशान भी करता रहा. देखिए वीडियो.