हाल में ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट डालीथी. अभय देओल के बारे में. कि किस तरह उनके साथ काम करने में उन्हें परेशानी आई.पूरी डीटेल आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके बाद अब अभय देओल ने बताया है कि उनके अनुरागकश्यप के साथ क्या डिफरेंसेज रहे. उनके हिसाब से फिल्म की एंडिंग क्या होनी चाहिएथी. और ये भी कि ‘देवदास’ के मॉडर्न वर्जन में वो लीडिंग लेडीज को और ज्यादा मज़बूतदिखाना चाहते थे. देखिए वीडियो.