हाल में Aamir Khan ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि वे Lokesh Kanagaraj के साथ काम करने वाले हैं. लोकेश की फिल्म 'कुली' में आमिर ने कैमियो भी किया था. मगर अब ये कंफर्म हो चुका है कि आमिर, लोकेश की एक बिग बजट, पैन इंडिया फिल्म में नज़र आएंगे. आमिर फिल्म पर काम कब से काम शुरू करेंगे और कैसी होगी ये फिल्म? देखिए वीडियो.