Rajinikanth और Lokesh Kanagaraj Coolie नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. रिसेंटली एक्टर और प्रोड्यूसर Sundeep Kishan ने कहा कि 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई करेगी. किशन इस फिल्म का पार्ट हो सकते हैं. मगर उन्होंन क्लियर किया कि वो सेट पर सिर्फ सब से मिलने गए थे. किशन इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म Mazaka (मज़ाका) का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने 'कुली' का 45 मिनट का हिस्सा देखा है. संदीप ने फिल्म और उसके ट्रीटमेंट को लेकर बातें कीं. जिसे सुनने के बाद इस फिल्म को लेकर जनता और ज़्यादा उत्साहित है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.