साल 2020 खत्म होने को है. इस साल कई फिल्में आनी थी. हिंदी भी और अन्य भाषाओं मेंभी. पर सबके सपने पूरे नहीं होते लक्ष्मण. इसलिए कम ही आ पाईं. उनमें से भी कुछ हीथिएटर्स पर और ज़्यादातर OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई. इन्हीं फिल्मों में से कुछक्रिटिकली अक्लेम्ड रीजनल फिल्में हमने छांटी. ताकि बात कर सकें, उनकी ब्रेकआउटपरफॉरमेंसेज़ की. तो एक-एक कर शुरू करते हैं.देखिए वीडियो.