12th Fail में श्रद्धा बनीं मेधा शंकर को कैसे मिली थी विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म?
मेधा शंकर ने बताया कि 12th Fail के स्क्रीन टेस्ट के वक्त ही उन्हें अहसास हो गया था कि ये रोल उनके लिए ही बना है.
विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्टेड फिल्म 12th Fail में श्रद्धा जोशी का किरदार निभाने वाली मेधा शंकर के काम को काफी सराहा गया है. ‘12th फेल’ के लिए मेधा को IMDb से ब्रेकआउट स्टार का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड जीतने के बाद IMDb से बात करते हुए मेधा ने अपनी कहानी सुनाई, क्या-क्या बताया? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.