विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्टेड फिल्म 12th Fail में श्रद्धा जोशी का किरदार निभानेवाली मेधा शंकर के काम को काफी सराहा गया है. ‘12th फेल’ के लिए मेधा को IMDb सेब्रेकआउट स्टार का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड जीतने के बाद IMDb से बात करते हुए मेधा नेअपनी कहानी सुनाई, क्या-क्या बताया? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.