'या अली' फेम सिंगर जुबिन गर्ग की स्विमिंग करते हुए मौत हुई
ज़ुबिन नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे. उनकी मौत की खबर आते ही ऑर्गेनाइजर्स ने इस इवेंट को कैंसिल कर दिया.

अंताक्षरी खेलते हुए जब भी 'य' अक्षर से कोई गाना गाने की बारी आती, तो ज्यादातर लोग Gangster फिल्म से Ya Ali ही गाते. इस गाने को अपनी आवाज़ देने वाले Zubeen Garg घर से लेकर क्लब तक जाना-पहचाना नाम बन गए थे. खबर है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में अचानक उनका निधन हो गया. वो अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग करने गए थे, जहां एक दुर्घटना के चलते उनकी मौत हो गई. वो 52 साल के थे.
ज़ुबिन 90 के दशक से ही असम के म्यूजिक सीन का चर्चित नाम बन गए थे. उन्होंने असमिया, हिन्दी और बांग्ला समेत अलग-अलग भाषाओं में हजारों गाने गाए. इससे देशभर में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. हिन्दी फिल्मों में उन्हें पहचान दिलाने का श्रेय 'या अली' गाने को ही जाता है. 'कृष 3' के गाने ‘दिल तू ही बता’ भी काफी पॉपुलर हुए थे. यही कारण है कि उनकी मौत की खबर ने देशभर के लोगों को झटका दे दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले कहा जा रहा था कि ज़ुबिन नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे. वो 20 और 21 सितंबर को वहां परफॉर्म करने वाले थे. इस बीच जो समय मिला, उसमें वो स्विमिंग करने चले गए. डाइविंग के दौरान ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. ये देख उन्हें समुद्र से बाहर लाकर CPR दिया गया. लोग उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल भी लेकर गए. बावजूद इसके उन्हें बचाया ना जा सका. भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 मिनट पर उनकी मौत हो गई. लेकिन अब उनके मौत के कारण को लेकर दूसरी खबर आई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने बताया कि उन्हें सिंगापुर में स्थित भारत के हाई कमिशनर शिल्पक अंबुले से जानकारी मिली कि ज़ुबिन बिना लाइफ जैकेट के स्विमिंग कर रहे थे. उस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई.
हिमंता बिस्वा शर्मा ने जानकारी दी कि वो सिंगापुर में भारतीय हाई कमिशन से लगातार कॉन्टैक्ट में हैं. उनकी कोशिश है कि वो जल्द-से-जल्द ज़ुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को भारत ला सके. ज़ुबिन की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी अपना दुख व्यक्त किया है.
वीडियो: मोहित चौहान इंटरव्यू में वायरल गानों-ट्रेंडिंग रीलों के बढ़ने और 'रॉकस्टार' में रणबीर के रोल पर क्या बता गए?


