The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Zubeen Garg, Ya Ali Fame Singer, Dies While Scuba Diving in Singapore

'या अली' फेम सिंगर जुबिन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए मौत

ज़ुबिन नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे. उनकी मौत की खबर आते ही ऑर्गेनाइजर्स ने इस इवेंट को कैंसिल कर दिया.

Advertisement
zubeen garg,
ज़ुबिन की मौत पर देशभर के लोग दुख जता रहे हैं.
pic
शुभांजल
19 सितंबर 2025 (Published: 07:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अंताक्षरी खेलते हुए जब भी 'य' अक्षर से कोई गाना गाने की बारी आती, तो ज्यादातर लोग Gangster फिल्म से Ya Ali ही गाते. इस गाने को अपनी आवाज़ देने वाले Zubeen Garg घर से लेकर क्लब तक जाना-पहचाना नाम बन गए थे. खबर है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में अचानक उनका निधन हो गया. वो अपने दोस्तों के साथ स्कूबा डाइविंग करने गए थे, जहां एक दुर्घटना के चलते उनकी मौत हो गई. वो 52 साल के थे.

ज़ुबिन 90 के दशक से ही असम के म्यूजिक सीन का चर्चित नाम बन गए थे. उन्होंने असमिया, हिन्दी और बांग्ला समेत अलग-अलग भाषाओं में हजारों गाने गाए. इससे देशभर में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. हिन्दी फिल्मों में उन्हें पहचान दिलाने का श्रेय 'या अली' गाने को ही जाता है. 'कृष 3' के गाने ‘दिल तू ही बता’ भी काफी पॉपुलर हुए थे. यही कारण है कि उनकी मौत की खबर ने देशभर के लोगों को झटका दे दिया है. 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ुबिन नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे. वो 20 और 21 सितंबर को वहां परफॉर्म करने वाले थे. इस बीच जो समय मिला, उसमें वो स्कूबा डाइविंग करने चले गए. डाइविंग के दौरान ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. ये देख उन्हें समुद्र से बाहर लाकर CPR दिया गया. लोग उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल भी लेकर गए. बावजूद इसके उन्हें बचाया ना जा सका. भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 मिनट पर उनकी मौत हो गई.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने जानकारी दी कि वो सिंगापुर में भारतीय हाई कमिशन से लगातार कॉन्टैक्ट में हैं. उनकी कोशिश है कि वो जल्द-से-जल्द ज़ुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को भारत ला सके. नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकनु महंता ने जानकारी दी कि ज़ुबिन और उनके साथी बगैर उन्हें इन्फॉर्म किए स्कूबा डाइविंग के लिए चले गए थे. मगर जैसे ही उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी मिली, वो हॉस्पिटल पहुंच गए. इस दुर्घटना को देखते हुए महंतु ने इस इवेंट को कैंसिल करने का फैसला किया है. ज़ुबिन की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी अपना दुख व्यक्त किया है.

वीडियो: मोहित चौहान इंटरव्यू में वायरल गानों-ट्रेंडिंग रीलों के बढ़ने और 'रॉकस्टार' में रणबीर के रोल पर क्या बता गए?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()