The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Zakir Khan replaces The Kapil Sharma Show on tv with Aapka Apna Zakir, promo out now

टीवी पर कपिल शर्मा शो को रिप्लेस करने पर बोले ज़ाकिर खान- "हमारी औकात नहीं"

सोनी टीवी पर जिस समय The Kapil Sharma Show आता था, अब उस वक्त Zakir Khan का नया शो Aapka Apna Zakir आएगा. लोगों ने कहा, ज़ाकिर ने कपिल को रिप्लेस कर दिया.

Advertisement
Zakir khan, apka apna zakir, kapil sharma
ज़ाकिर खान का पहला टीवी शो 'आपका अपना ज़ाकिर' 10 अगस्त से सोनी टीवी पर आएगा.
pic
शशांक
8 अगस्त 2024 (Published: 02:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kapil Sharma का The Kapil Sharma Show फिलहाल ऑफ-एयर चल रहा है. क्योंकि कपिल अपने नेटफ्लिक्स शो The Great Indian Kapil Show और अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. उसी टाइम स्लॉट पर सोनी टीवी एक नया शो लेकर आया है. इस शो का नाम है Aapka Apna Zakir. इसे स्टैंड अप कॉमिक Zakir Khan होस्ट करेंगे. ये शो 10 अगस्त से टीवी पर आना शुरू होगा. इस शो का कॉन्सेप्ट कमोबेश कपिल के शो जैसा ही है. ये भी एक चैट शो है, जहां अलग-अलग एपिसोड्स में अलग-अलग सेलेब्रिटी मेहमान हिस्सा लेंगे. बीते दिनों ज़ाकिर के शो का प्रोमो आया. इसमें उनके शुरुआती कुछ एपिसोड्स के गेस्ट नज़र आते हैं. संभवत: शो की शुरुआत Karan Johar के साथ होगी. दूसरे एपिसोड में Stree 2 के प्रमोशन के लिए Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor नज़र आ सकते हैं. 

‘आपका अपना ज़ाकिर’ शो में ज़ाकिर के साथ श्वेता तिवारी, ऋत्विक धनजानी और गोपाल दत्त जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इस शो के प्रोमो में ज़ाकिर कहते हैं,

 "आ रहा हूं लेकर फैमिली ट्रीट, थोड़ी नमकीन थोड़ी स्वीट. डीलक्स थाली सजा कर लाए हैं. एक तरफ मज़ेदार बातें, दिल छूने वाले किस्से हैं, जज़्बात हैं. और पागलन है अचार जैसा साइड में रखा हुआ एकदम कड़क. थोड़ा नाम तो हमारा भी है. ऐसे ही थोड़े सोनी टीवी पर शो मिल गया है."

शो का प्रोमो आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ज़ाकिर ने कपिल शर्मा को रिप्लेस कर दिया है. इस बात को लेकर नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ज़ाकिर ने कहा, 

"मुझे नहीं लगता कि कपिल भाई और मेरे बीच कोई ऐसी चीज़ है. उनकी बराबरी करने की मेरी हैसियत नहीं है. वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं. उन्होंने हमारे काम की धुरी भी बदली है. उनका शो जब चल रहा था, उसके बाद सभी कॉमेडियंस को काम मिलने लगा. क्योंकि अभी भी कॉमेडियंस को कम ही काम मिलता है. कॉमेडी के लिए जो उन्होंने किया है, मान लीजिए कपिल भाई 100 रुपये लेते हैं. अब जिसकी हैसियत 100 रुपये देने की नहीं है, तो वो 50, 25, 10 वाला कोई तो बुलाएगा. इस तरह से बहुत से लोगों को काम मिला है."

इस बातचीत में ज़ाकिर ने आगे कहा,

"आज हमारा शो आ रहा है, तो हम ये दावा करें कि हम उनकी जगह ले लेंगे या रिप्लेस कर रहे हैं, ये हमारी हैसियत में नहीं है. वो बड़े आदमी हैं. जब भी हमसे मिले हैं, बहुत प्रेम और आदर से मिले हैं. हम भी उनको बहुत प्रेम करते हैं. हम अपना शो कर रहे हैं और अपने टाइप का कर रहे हैं. जो वो करते हैं, वैसा करने की किसी की औकात नहीं है."

ज़ाकिर खान का ये शो सोनी टीवी पर 10 अगस्त से शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे आएगा. वहीं, कपिल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनके नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला सीज़न खत्म हो गया है. जल्द ही वो इसका दूसरा सीज़न को लेकर आने वाले हैं. 

वीडियो: बैठकी: जाकिर खान ने सुनाई 'चाचा विधायक हैं हमारे 3' की कहानी

Advertisement