The Lallantop
Advertisement

शाहरुख खान के साथ काम करने पर बोले ज़हान कपूर, काफी मुश्किल था...

Black Warrant वाले Zahan Kapoor ने कहा, Shahrukh Khan का एक भी नखरा नहीं है.

Advertisement
 Zahan Kapoor,  Shahrukh Khan
ज़हान कपूर ने शाहरुख के साथ एक ऐड किया है.
pic
मेघना
20 फ़रवरी 2025 (Updated: 20 फ़रवरी 2025, 03:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Zahan Kapoor को उनकी नेटफ्लिक्स वाली सीरीज़ Black Warrant से पॉपुरैलिटी मिल गई. इसी शो के बाद उन्होंने Shah Rukh Khan के साथ एक सॉफ्ट ड्रिंक का ऐड किया. जिसके क्लिप्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में ज़हान ने शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. कहा कि शाहरुख सेट पर कोई नखरा नहीं करते.

शाहरुख खान के फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें ज़हान कपूर, शाहरुख संग काम करने पर बात कर रहे हैं. ज़हान कहते हैं,

''उनको काम करते हुए देखना ही एक बहुत अलग एक्सपीरिएंस है. वो अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. वो इतने जेंटल हैं और काम को लेकर इतने सीरियस हैं कि अगर डायरेक्टर को कोई और शॉट चाहिए तो वो बिल्कुल तैयार रहते हैं. कहते हैं, आपको ये शॉट चाहिए चलिए ये करते हैं. एक और शॉट चाहिए, चलिए कर लेते हैं. उनका कोई नखरा नहीं है, कोई टैंट्रम नहीं है.''

ज़हान ने आगे कहा,

''वो बहुत मुश्किल शूट था. मतलब पानी में, टैंक में, पंखे चल रहे हैं. विंड मशीन चल रही है, हम भीग रहे हैं, ठंड लग रही है मगर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. वो इस उम्र में भी बहुत फिट हैं. उनकी बॉडी बाप रे बाप. मगर उनकी शिद्दत देखिए.''  

ज़हान ने कहा कि शाहरुख के साथ काम करने का तरीका देखकर वो बहुत इंस्पायर हुए. यहां ज़हान और शाहरुख के जिस ऐड की बात हो रही है वो थम्स-अप कोल्ड ड्रिंक का ऐड है. सात दिन पहले यू-ट्यूब पर रिलीज़ हुए इस ऐड को करीब डेढ़ लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.

ख़ैर, ज़हान इन दिनों 'ब्लैक वॉरंट' की पॉपुलैरिटी को इंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हंसल मेहता की फिल्म 'फराज़' से की थी. मगर इस पिक्चर से उन्हें पहचान नहीं मिली.

शशि कपूर के पोते ज़हान कपूर ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो कपूर किड की तरह लॉन्च नहीं होना चाहते थे. इसलिए उन्होंने किसी बड़ी कमर्शियल फिल्म से डेब्यू नहीं किया. वो खुद को ज़मीन से जुड़ा हुआ रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स चुने. अब आगे वो किस फिल्म या किस सीरीज़ में दिखने वाले हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है.

उधर शाहरुख खान की बात करें तो वो जल्द ही 'किंग' पर काम चालू कर सकते हैं. 'किंग' में उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. ये बड़े पर्दे पर उनका डेब्यू होगा. फिल्म को 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद बनाने वाले हैं. इसमें अभिषेक बच्चन के विलन बनने की भी खबरें हैं. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.

वीडियो: शाहरुख खान संग 'डंकी' में काम करके विक्की कौशल ने खुद को बताया हीरोइनों से भी ज्यादा लकी

Advertisement