The Lallantop
Advertisement

90s के संगीत पर यो यो हनी सिंह का 'डोप शोप' सुपरहिट! पर इसकी वजह क्या है?

लोगों ने हनी सिंह के गानों को बॉलीवुड का 90s वाला रंग दे दिया है. यूज़र्स यो यो हनी सिंह के पॉप सॉन्ग्स ले रहे हैं, और उनके हिप-हॉप बीट्स को हटाकर, उसकी जगह 90s के बॉलीवुड बीट्स लगा दे रहे हैं. यानी लिरिक्स हनी सिंह के ओरिजनल गानों के हैं, लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक और आवाज़ है AI जेनेरेटेड.

Advertisement
Honey Singh Viral Trend Songs
लोगों ने हनी सिंह के गानों को बॉलीवुड का 90s वाला रंग दे दिया है. (फोटो आजतक)
pic
शिवानी डालाकोटी
5 दिसंबर 2025 (Published: 08:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2025 में हमने हर तरह के कोलैब्स देख लिए. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बिल गेट्स प्रकट हो गए. एड शीरन ने लखन पाल के लिए बर्थडे सॉन्ग गा दिया. तो ये तो क्लियर है बॉउन्ड्रीज टूट रही हैं, नियम बदल रहे हैं, और कंट्रास्ट ही नया ट्रेंड है.

इन्हीं कोलैब्स की लिस्ट में, एक नया-नया ट्रेंड दरवाज़ा खटखटा रहा है. लोगों ने हनी सिंह के गानों को बॉलीवुड का 90s वाला रंग दे दिया है. यूज़र्स यो यो हनी सिंह के पॉप सॉन्ग्स ले रहे हैं, और उनके हिप-हॉप बीट्स को हटाकर, उसकी जगह 90s के बॉलीवुड बीट्स लगा दे रहे हैं. यानी लिरिक्स हनी सिंह के ओरिजनल गानों के हैं, लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक और आवाज़ है AI जेनेरेटेड. कुछ नमूने देखिए.

ये कुछ वैसा ही है जैसे कुछ समय ‘सैयारा’ गाने का एक AI वर्ज़न आया था. उसमें किशोर कुमार की आवाज़ यूज़ की गई. गाना नया था, कम्पोजीशन नई थी, लेकिन आवाज़ किशोर कुमार की!

यो यो हनी सिंह के ‘डोप शोप’ को भी 90 के दशक के संगीत में ‘रंगना’ 2025 की एक ऐसी ही मजेदार डिस्कवरी है. इस ट्रेंड का एसेंस इसके विज़ुअल्स, बीट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक के खतरनाक फ्यूज़न में है. सब कुछ इतना मिसमैच है कि हंसी आ जाती है. हनी सिंह के गाने में आपका दिमाग एक पेस्ड हिप-हॉप बीट और स्वैग की उम्मीद करता है. लेकिन जैसे ही बैकग्राउंड में अचानक से 90s का म्यूजिक आ जाता है, तो पूरी कूलनेस हो जाती है… धप्पा! 

लोग इस नए वायरल मिक्स का क्रेडिट nitin_mix नाम के एक इंस्टाग्राम चैनल को दे रहे हैं. जो अपने अकाउंट से ऐसे री-क्रिएटेड गाने रिलीज़ करता रहता है.  

इस ट्रेंड के वायरल होने की दो वजहें हो सकती हैं. पहली ये मिलेनियल्स को 90s का नॉस्टैल्जिया तुरंत ट्रिगर कर देता है. वे अब भी सैलून और टेम्पो में बजने वाले कुमार सानू-उदित नारायण के गानों पर वाइब करते हैं. और हनी सिंह कमबैक कर-कर के आज की जनरेशन को कैप्चर किए हुए हैं. तो ये नया वाला ट्रेंड दोनों जेनरेशन्स के लिए के साथ माहौल बना रहा है. दूसरी ये कि लोग अपने वक्त की चीजों को दूसरे दौर की चीजों से हमआहंग होकर कुछ नया बनता देख हमेशा रिएक्शंस देते है. यहां मॉडर्न यो यो को 90s की धुन से क्लब कर रखा है, जो बहुत कैची हो गया है.

पूरी जानकारी के लिए आप ये वीडियो भी देख सकते हैं:

तो, ये है 2025 का एक और कोलैबोरेशन है, जिसने ये प्रूव कर दिया है इंटरनेट की रैंडम दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है.

वीडियो: जिस नियम से इंडिगो के यात्री हुए परेशान, वो लिया गया वापस?

Advertisement

Advertisement

()