The Lallantop
Advertisement

यो यो हनी सिंह का बड़ा खुलासा, "बादशाह कभी भी 'माफिया मुंडीर' का हिस्सा नहीं था"

Yo Yo Honey Singh ने बताया कि वो Badshah से पहली बार कैसे मिले थे, और वो उन्हें स्ट्रीट टैलेंट क्यों नहीं मानते.

Advertisement
yo yo honey singh badshah
हनी सिंह ने कहा कि बादशाह सिर्फ उनके क्लाइंट थे.
pic
यमन
31 अगस्त 2024 (Updated: 2 सितंबर 2024, 01:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yo Yo Honey Singh और Badshah के बीच लंबे समय तक तनाव बना रहा. बादशाह के एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ फैन्स उन्हें हनी सिंह के नाम से चिढ़ाने लगे. तब उन्होंने हनी सिंह के कमबैक को लेकर तंज कसने की कोशिश की. हालांकि बाद में बादशाह ने इस पूरे मसले पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय तक उन्होंने हनी सिंह को लेकर ग्रज रखा, लेकिन वो अब सब कुछ पीछे छोड़ना चाहते हैं. हाल ही में हनी सिंह ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में बतौर गेस्ट आए थे. वहां उन्होंने बादशाह को लेकर कहा,    

बादशाह साहब एक बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं, और उनके पिताजी ने मुझे पैसे दिए थे कि मैं बादशाह के इंग्लिश एलबम के लिए म्यूज़िक बनाऊं. वो ऐसा टैलेंट नहीं जिन्हें सड़क से उठाया गया हो. वो बड़े परिवार से आते हैं. बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं वो. 

बादशाह पहले मुझे मोहाली में दो-तीन बार मिला. उसकी फैमिली यहीं रहती थी. उसने एक इंटरव्यू में बताया भी है कि हनी सिंह से मेरे पापा मिले थे. जिसके पास पहले से पैसे हों, उसे माफिया मुंडीर जैसे छोटे प्लेटफॉर्म की ज़रूरत क्या है. वो माफिया मुंडीर का मेम्बर ही क्यों होगा. वो ऐसे कलाकार नहीं थे जिन्हें सड़क से उठाया गया हो. 

हनी सिंह से आगे पूछा गया कि क्या दोनों के बीच कोई नाराज़गी है. उनका कहना था,

नाराज़गी अपनों से होती है. परायों से थोड़ी ना होती है. क्लाइंट से थोड़ी ना होती है. वो मेरे लिए बस एक क्लाइंट थे. 

आगे सौरभ ने पूछा कि वो आखिरी बार बादशाह से कब मिले थे. उन्होंने बताया,

आखिरी बार शायद 2010 या 2011 में, जब ‘इंटरनेशनल विलेजर’ बन रही थी. फिर उसके बाद अभी मिले थे जब मैं बीमार था. हमारे एक दोस्त हैं नितिन भाई, उनकी बर्थडे पार्टी थी. तो वहां पर उन्होंने इसको (बादशाह) बुलाया था. मैं बहुत अच्छे से मिला था इससे. हमने बियर पी, भांगड़ा किया. 

बता दें कि 26 अगस्त को हनी सिंह की नई एलबम ‘ग्लोरी’ रिलीज़ हुई है. उसमें कुल 18 गाने हैं.      
 ये भी पढ़ें- यो यो हनी सिंह ने डेढ़ बोतल दारू और चरस पीकर गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रोड्यूसर संग कांड कर दिया था, जानते हैं क्या?

वीडियो: नेटफ्लिक्स हनी सिंह और इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर वेब सीरीज़ रिलीज कर रहा है

Advertisement