The Lallantop
Advertisement

हनी सिंह बोले, "अजय देवगन के सेट पर 4 घंटे लेट पहुंचा, लगा अब मार पड़ने वाली है"

Ajay Devgn के सॉन्ग Aata Majhi Satakli के शूट पर लेट पहुंचने वाले Honey Singh ने कहा- "गालियां खाने वाले काम किए थे पर मैंने अपनी ग़लती सुधारी."

Advertisement
Honey Singh, Ajay Devgn, RAID 2, MONEY MONEY,
ये हनी सिंह और अजय देवगन का दूसरा कोलैबरेशन है.
pic
अंकिता जोशी
22 अप्रैल 2025 (Published: 10:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की नई फिल्म आ रही है Raid 2. 22 अप्रैल को इस फिल्म का नया गाना Money Money रिलीज़ किया गया. इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट में अजय के साथ Yo Yo Honey Singh और डायरेक्टर Raj Kumar Gupta भी मौजूद थे. यहीं पर हनी सिंह ने अजय देवगन से जुड़ा अपना एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि पिछली बार जब उन्होंने अजय के लिए गाना बनाया था, तो पिटते-पिटते बचे थे. यहां हनी, अजय की Singham Returns के गाने Aata Majhi Satakli की बात कर रहे थे.

‘सिंघम रिटर्न्स’ के दौरान का किस्सा सुनाते हुए यो यो ने कहा,

“आता माझी सटकली... के सेट पर मैं चार घंटे लेट था. मुझे तो लगा था कि मुझे आज मार पड़ने वाली है. लेकिन अजय सर मुझे इतने आराम और शांति से मिले. मेरे साथ 10-15 मिनट बिताए. तब से मैं सर का और बड़ा फैन हो गया.”

करीना कपूर खान और अजय देवगन की हिट फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ के इस सॉन्ग के बारे में हनी सिंह ने आगे कहा,

“लेट पहुंचा तो मुझे लग रहा था आज मुझे गालियां पड़ेंगी. लेकिन अजय सर ने मुझे कुछ नहीं कहा. 'रेड 2' के सेट पर मैं टाइम पर आया था. मैंने अपनी ग़लतियां सुधारी हैं काफी. इन सारे लोगों से सीखकर. क्योंकि अगर लंबे चलना है, तो ये करना पड़ेगा. क्योंकि अजय सर 35 साल से ज़्यादा समय से इस इंडस्ट्री में हैं.”

राज कुमार गुप्ता संजीदा फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने इससे पहले ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी गंभीर फिल्में बनाई हैं. ऐसे में उनकी फिल्म में हनी सिंह का गाना देखकर लोगों के जेहन में सवाल कौंधा. इस इवेंट के दौरान राजकुमार गुप्ता से पूछा गया कि ‘मनी मनी’ गाना फिल्म में डालने की क्या थॉट था? इस पर राज कुमार गुप्ता ने कहा,

"फिल्म पैसों के बारे में है, तो ‘मनी मनी’ से बेहतर क्या सोचते! पैसों की बात कर रहे हैं, तो सबसे बड़े ‘मिलियनेयर’ तो हनी सिंह ही हैं. यही था सॉन्ग का थॉट." 

‘रेड 2’ में ‘मनी मनी’ गाने को प्रमोशनल सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इस गाने को हनी सिंह ने ही लिखा, गाया और कंपोज़ किया है. इस गाने के वीडियो में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नज़र आ रही हैं. इस गाने को डायरेक्ट किया है मिहिर गुलाटी ने, जो इससे पहले कई पंजाबी म्यूज़िक वीडियोज़ डायरेक्ट कर चुके हैं. अगर बात करें, ‘रेड 2’ की, तो ये 2018 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. ‘रेड 2’, 1 मई को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा था? उन्होंने सच्चाई बताई है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement