'टॉक्सिक' के टीज़र से वायरल हुई एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ, जो अकाउंट उड़ाना पड़ गया!
'टॉक्सिक' के टीज़र पर इतना हंगामा मचा कि राज्य के चाइल्ड राइट्स कमीशन ने भी फिल्म के खिलाफ़ आवाज़ उठाई. उन्होंने इस फिल्म को बच्चों के लिए हानिकारक बताया है.

Yash स्टारर Toxic के इंट्रोडक्शन टीज़र पर खूब बवाल मचा हुआ है. बवाल का कारण इसमें दिखाया गया इंटीमेट सीन है. इस सीन ने मेकर्स को कानूनी पचड़े में तो फंसाया ही, साथ ही इंटरनेट पर भी कोपभाजन बना दिया है. इस बात का सीधा असर सीन में नज़र आईं ब्राज़ीलियन मॉडल Beatriz Taufenbach पर पड़ा है. खबर है कि फिल्म पर बढ़ते विवाद के बीच उन्होंने अपना इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल डिलीट कर लिया है.
पहले खबरें थीं कि 'टॉक्सिक' में यश के साथ यूक्रेनी-अमेरिकी एक्ट्रेस-मॉडल नैटली बर्न दिखाई दे रही हैं. लोग इसलिए भी कन्फ्यूज़ हुए क्योंकि नैटली ने ‘टॉक्सिक’ में काम किया है. कुछ पोस्ट्स में उन्हें फिल्म का को-प्रोड्यूसर भी बताया गया है. मगर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. नैटली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें साझा की थीं. यही वजह है कि लोगों ने नैटली को ही वो एक्टर समझ लिया, जो टीज़र में नज़र आ रही हैं.
हालांकि बाद में फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने खुद ही इन दावों का खंडन कर दिया. उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बताया कि फिल्म की 'सिमिट्री गर्ल' असल में बीट्रीज़ तौफ़ेनबैक हैं. सिमिट्री गर्ल इसलिए क्योंकि यश और उनका सीन एक सिमिट्री यानी कब्रिस्तान के पास ही फिल्माया गया था.

गीतू मोहनदास की पोस्ट के बाद से बीट्रीज़ की चर्चा हर तरफ़ होने लगी है. लोग उनकी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल सर्च करने लगे. इंस्टाग्राम पर उनकी आईडी प्राइवेट थी. उस पर फॉलोवर्स भी केवल डेढ़ हज़ार के आसपास ही थे. मगर जैसे ही फिल्म को लेकर विवाद बढ़ा, उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. अब अगर कोई उनकी आईडी खोजने की कोशिश भी करे तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा.
बता दें कि 'टॉक्सिक' के इस इंटीमेट सीन को पॉलिटिकल बैकलैश भी मिला है. कर्नाटक में आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने मेकर्स के खिलाफ़ कंप्लेन फ़ाइल की है. स्टेट विमेन कमीशन को की गई शिकायत में उन्होंने इस टीज़र को पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म से हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि टीज़र में कोई उम्र संबंधी वॉर्निंग नहीं दी गई थी. इससे ये आसानी से बच्चों तक पहुंच रहा है. उनका दावा है कि इस टीज़र से महिलाओं और कन्नड़ा कल्चर का अपमान हुआ है.

उनके अलावा दिनेश कल्लाहली नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने भी फिल्म का विरोध किया है. उन्होंने सेंसर बोर्ड में लिखित शिकायत की है. बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसून जोशी को लिखे ईमेल में दिनेश ने फिल्म को बच्चों के लिए हानिकारक बताया है. उन्होंने टीज़र के सर्कुलेशन पर रोक लगाने की मांग की है. इस बीच राज्य के चाइल्ड राइट्स कमीशन ने भी फिल्म के खिलाफ़ आवाज़ उठाई है. सेंसर बोर्ड को लिखे पत्र में उन्होंने मांग की है कि टीज़र के इंटीमेट सीन्स को हटाकर उनकी जगह दूसरे सीन्स लगाए जाएं. और जब तक ऐसा नहीं हो जाता, 'टॉक्सिक' के मौजूदा टीज़र को ब्लॉक कर दिया जाए. खबर लिखे जाने तक मेकर्स या सेंसर बोर्ड की तरफ़ से इस टीज़र पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
वीडियो: यश की 'टॉक्सिक' ने आने से पहले ही कैसे 'धुरंधर' को पीछे छोड़ दिया?

.webp?width=60)

