'टॉक्सिक' के टीज़र ने 'धुरंधर' की बखिया उधेड़ दी!
'टॉक्सिक' ने 189% के भारी अंतर से 'धुरंधर' को पीछे छोड़ा है.

Yash स्टारर Toxic के इन्ट्रोडक्शन वीडियो ने इंटरनेट पर तूफ़ान मचा दिया है. इसके कॉन्टेन्ट को भले आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो, मगर यूट्यूब व्यूज़ के मामले में फिल्म के आंकड़े आसमान छू रहे हैं. शुरुआती 24 घंटे में 'टॉक्सिक' का वीडियो Dhurandhar के टीज़र से भी आगे निकल चुका है. यही नहीं, पहले 24 घंटों में ये भारत का सबसे अधिक देखा जाने वाला इन्ट्रो बन चुका है. इस दौरान 'टॉक्सिक' ने Shah Rukh Khan की King और Allu Arjun की Pushpa 2 को भी पछाड़ दिया है.
आमतौर पर फिल्में रिलीज़ होने से पहले उनका टीज़र और ट्रेलर रिलीज़ किया जाता है. ट्रेलर तो अब भी आते हैं. मगर मेकर्स टीज़र की जगह अब इन्ट्रोडक्शन और फर्स्ट लुक वीडियो भी अपलोड करने लगे हैं. पिछले दिनों शाहरुख ने 'किंग' और सलमान खान ने 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए ये पैंतरा अपनाया था. अब यश भी इसी डायरेक्शन में आगे बढ़े हैं. यहां उन्होंने टीज़र की जगह अपने किरदार राया का इन्ट्रोडक्शन वीडियो साझा किया है.
08 जनवरी को यश के जन्मदिन पर ये इन्ट्रो वीडियो रिलीज़ किया गया था. यश की देशभर में एक कल्ट फैन फॉलोइंग है, जिसका नतीजा यूट्यूब पर भी दिखने लगा. कोइमोइ के मुताबिक, वीडियो पर पहला एक मिलियन यानी 10 लाख व्यूज़ 48 मिनट में ही आ गए थे. 24 घंटे में इस वीडियो ने 4.87 करोड़ व्यूज़ हासिल कर लिए. इस दौरान वीडियो पर 11 लाख लाइक्स भी आ चुके थे.
'टॉक्सिक' के इन्ट्रो ने फिल्म के पहले वीडियो प्रोमो 'द बर्थडे पीक' को भी पीछे छोड़ दिया है. उस वीडियो ने 24 घंटे में 3.59 करोड़ व्यूज़ हासिल किए थे. यही नहीं, नई क्लिप ने भारतीय सिनेमा के सभी फर्स्ट ग्लिम्प्स वीडियोज़ को पछाड़ दिया है. शुरुआती 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले फर्स्ट ग्लिम्प्स की सूची ऐसी है,
1. टॉक्सिक (इन्ट्रोड्यूसिंग राया) - 4.87 करोड़
2. टॉक्सिक (बर्थडे पीक) - 3.59 करोड़
3. किंग - 2.8 करोड़
4. पुष्पा 2 (वेयर इज पुष्पा? | हिंदी) - 2.76 करोड़
5. देवरा - 2.61 करोड़
6. गुंटूर कारम - 2.09 करोड़
7. कंगुवा - 2.07 करोड़
8. पुष्पा 2 (वेयर इज़ पुष्पा | तेलुगु) - 2.04 करोड़
9. देवरा (हिंदी) - 1.85 करोड़
10. धुरंधर - 1.68 करोड़
'टॉक्सिक' ने 'किंग', 'पुष्पा 2', 'देवरा' और 'धुरंधर समेत सभी फिल्मों के फर्स्ट ग्लिम्प्स को पीछे छोड़ दिया है. यश के इन्ट्रो वीडियो को शुरुआती 24 घंटे में 'धुरंधर' से 189 परसेंट अधिक व्यूज़ हासिल हुए हैं. 19 मार्च 2026 को 'टॉक्सिक' और 'धुरंधर 2' में तगड़ा क्लैश होने जा रहा है. ऐसे में ये आंकड़े यश के फैंस को काफ़ी खुश कर सकते हैं.
वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही थीं Love and War और Toxic लेकिन अब ये खबर आ गई

.webp?width=60)

