The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Yash Starrer Toxic Did Not Get Censor Board Certificate, So How Was the Teaser Released?

'टॉक्सिक' को सेंसर बोर्ड ने नहीं दिया कोई सर्टिफिकेट, फिर टीज़र कैसे रिलीज़ हो गया?

'टॉक्सिक' के इंटीमेट सीन के खिलाफ़ सेंसर बोर्ड में शिकायत की गई हैं. मगर बोर्ड ने कहा कि उन्होंने फिल्म को कोई सर्टिफिकेट ही नहीं दिया है.

Advertisement
yash, beatriz taufenbach, toxic,
'टॉक्सिक' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
शुभांजल
14 जनवरी 2026 (Published: 06:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yash स्टारर Toxic के टीज़र पर खूब बवाल छिड़ा हुआ है. इसमें दिखाए गए इंटीमेट सीन के खिलाफ़ सिलसिलेवार ढंग से कंप्लेन फ़ाइल की जा रही हैं. यही नहीं, लोग सेंसर बोर्ड से भी इस टीज़र को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. हाल ही में बोर्ड ने स्पष्ट किया कि उनके पास 'टॉक्सिक' से जुड़ा कोई मटीरियल अबतक नहीं आया है. दूसरे शब्दों में कहें, तो इस टीज़र को उनकी तरफ़ से सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. इसलिए सेंसर बोर्ड ने टीज़र में दिखे इंटीमेट सीन्स पर अपनी सीमाएं बता दी हैं.

इंडिया टुडे ने सेंसर बोर्ड से जुड़े सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि 'टॉक्सिक' को सेंसर बोर्ड के पास सब्मिट नहीं किया गया था. फिर भी ये टीज़र यूट्यूब पर इसलिए रिलीज़ हुआ, क्योंकि सोशल मीडिया का कॉन्टेन्ट CBFC के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. टीवी सीरियल्स और ओटीटी पर दिखाया जाने वाला कॉन्टेन्ट भी CBFC की सीमा से बाहर है. इस वजह से 'टॉक्सिक' के मेकर्स को यूट्यूब पर टीज़र अपलोड करने से पहले किसी परमिशन की ज़रूरत नहीं पड़ी. सेंसर बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए वही कॉन्टेंट भेजा जाता है, जिसे सिनेमाघरों या टीवी पर दिखाया जाना है. 

‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को रिलीज़ होगी, जिसमें अभी काफ़ी वक्त बाकी है. इसी वजह से मेकर्स ने 'टॉक्सिक' से जुड़े किसी भी मटीरियल को सेंसर बोर्ड के पास नहीं भेजा है. यूट्यूब पर टीज़र अपलोड करने से पहले मेकर्स को कोई सर्टिफिकेट लेने की ज़रूरत भले नहीं पड़ी हो. हालांकि अगर उन्हें टीजर थिएटर में चलाना है, तो उन्हें सेंसर बोर्ड के पास जाना ही होगा. इसलिए संभव है कि मेकर्स सिनेमाघरों में चलाने के लिए दूसरा टीज़र तैयार करें, जिसे सेंसर बोर्ड के पास भेजा जाएगा. 

ये सारा विवाद 'टॉक्सिक' के इंट्रोडक्शन टीज़र में दिखाए गए इंटीमेट सीन की वजह से शुरू हुआ. उस सीन की वजह से यश और ब्राज़ीलियन मॉडल बीएट्रिज़ तौफ़नबाक की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. साथ ही मेकर्स के खिलाफ़ कई लीगल कंप्लेंट भी फ़ाइल की गई हैं. शिकायतकर्ताओं में कर्नाटक आम आदमी पार्टी की महिला विंग, राज्य का चाइल्ड राइट्स कमीशन और सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहली जैसे नाम शामिल हैं. तीनों ने अलग-अलग शिकायतों में सेंसर बोर्ड से इस टीज़र पर रोक लगाने की मांग की है. बोर्ड ने इन्हीं शिकायतों के बाद अपनी सीमाएं स्पष्ट की हैं.

वीडियो: यश की 'टॉक्सिक' ने आने से पहले ही कैसे 'धुरंधर' को पीछे छोड़ दिया?

Advertisement

Advertisement

()