The Lallantop
Advertisement

नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ नज़र नहीं आएंगे यश?

'रामायण' के मेकर्स वाल्मीकि रामायण में दिए विवरण को हूबहू अपनाने वाले हैं. इसलिए रणबीर और यश को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है.

Advertisement
Ranbir Kapoor, Yash, ramayan,
'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण के किरदार में नज़र आएंगे.
pic
अंकिता जोशी
22 मई 2025 (Updated: 22 मई 2025, 04:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari के डायरेक्शन में बन रही Ramayana चर्चा में बनी रहती है. कभी इसका भारी-भरकम बजट, तो कभी कास्ट के चलते. हाल ही में इसे लेकर एक और बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि Ranbir Kapoor और Yash जो इस फिल्म में दो सबसे बड़े रोल्स कर रहे हैं, वो इसमें बहुत कम समय के लिए साथ नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राम और रावण के बीच जो युद्ध होने वाला है, उसके लिए स्पेशल सेट लगाया जाएगा. सिर्फ तभी ये दोनों एक्टर्स साथ दिखेंगे. वरना पूरी फिल्म में ये दोनों लोग बेहद कम समय के लिए स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे.

इसका कारण भी सामने आ गया है. रिपोर्ट्स में फिल्म से जुड़े सूत्रों ने कहा,

“मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण में दिए विवरण को हूबहू अपनाने का फैसला लिया है. ग्रंथ में ऋषि वाल्मीकि ने लिखा है कि भगवान राम और रावण की ज्यादातर कहानी एक-दूसरे से अलग चलती है. वाल्मीकि रामायण के अनुसार भगवान राम को रावण के बारे में तब मालूम पड़ता है, जब माता सीता का हरण होता है. दोनों का आमना-सामना सिर्फ अंतिम युद्ध में होता है. यही वजह है कि फिल्म में यश और रणबीर का स्क्रीन टाइम कम रखा गया है.”

ये फैसला डायरेक्टर नितेश तिवारी का है कि वो कहानी दिखाने के तरीके में इम्प्रोवाइज़ करेंगे. मगर पौराणिक कथा के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. हालांकि फिल्म में सीता बनीं साई पल्लवी और हनुमान बने सनी देओल के साथ यश के काफी सीन्स रहेंगे.

ये भी सुनने में आ रहा है कि ‘रामायण’ की शूटिंग थोड़ी टल गई है. वजह है संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’. रणबीर इसकी शूटिंग शुरू कर चुके हैं और अब उनका लुक 'रामायण' के मुताबिक बदला नहीं जा सकता.

'रामायण' की बात करें तो बड़े बजट के स‍ाथ बन रही महत्वाकांक्षी फिल्म है. स्टारकास्ट में बॉलीवुड और साउथ के बड़े नाम हैं. रणबीर कपूर, भगवान राम के रोल में नज़र आएंगे. साई पल्लवी बनी हैं, सीता. यश इस फिल्म में रावण के किरदार में नज़र आएंगे. साथ ही वो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. सनी देओल फिल्म में भगवान हनुमान का पात्र निभा रहे हैं. काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं. और लक्ष्मण का रोल करेंगे रवि दुबे. कुणाल कपूर, शीबा चड्ढा, अरुण गोविल और लारा दत्ता भी इसमें ज़रूर भूमिकाओं में नज़र आएंगे. यश अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. उन्होंने एक्शन सीक्वेंस से शूट शुरू किया है. यहां उनका किरदार इंद्र से लड़ता है. इंद्र का कैरेक्टर कुणाल कपूर निभा रहे हैं. ‘रामायण’ को ’दंगल' और ‘छिछोरे’ वाले नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं.

'रामायण' दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी. पहला भाग 2026 की दिवाली और दूसरा 2027 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को बहुत बड़ी स्केल पर, भारी-भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है. पिछले दिनों खबर आई कि इस फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपए से ज़्यादा है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इन दोनों फिल्मों को एक साथ शूट किया जाएगा. 2026 में पहला पार्ट आने के बाद दूसरे हिस्से का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू होगा. ताकि उसे 2027 की दिवाली पर सिनेमाघरों में उतारा जा सके. क्योंकि ये हेवी VFX वाली फिल्म होने वाली है. इसीलिए DNEG नाम की VFX कंपनी के मालिक नमित मल्होत्रा फिल्म से प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं. DNEG ने 'इंसेप्शन', 'इंटरस्टेलर', 'ब्लेड रनर 2049', 'टेनेट' और 'ड्यून' जैसी चर्चित फिल्मों का VFX वर्क किया है. और ये सभी फिल्में ऑस्कर में नॉमिनेट हुई हैं. अब यही कंपनी 'रामायण' का VFX भी बना रही है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर-नितेश तिवारी की 'रामायण' के बाद यश, प्रभास को पछाड़ सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार बन पाएंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement