वर्ल्ड कप फाइनल में शाहरुख ने कुछ ऐसा किया कि लोग बोले - "एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे"
वर्ल्ड कप फाइनल से शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि वो बहुत हम्बल सुपरस्टार हैं.

India Vs Australia का World Cup 2023 Final Match खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने तूफ़ानी शुरुआत की लेकिन उसके बाद बैटिंग लाइन के लिए वैसा मोमेंटम जारी रखना मुश्किल हो गया था. विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत इंडिया 240 के डिसेंट स्कोर तक पहुंच पाई. इंडिया को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में काफी सेलेब्रिटीज़ भी पहुंचे. शाहरुख खान, गौरी खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और आशा भोंसले उन्हीं में से थे. उन लोगों के मैच देखने के दौरान के वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं. इस बीच शाहरुख और आशा भोंसले का एक वीडियो वायरल है. इंटरनेट उसे देखकर शाहरुख की जमकर तारीफ कर रहा है.
वीडियो में दिखता है कि शाहरुख आशा भोंसले के बगल में बैठे हैं. आशा अभी चाय खत्म कर के कप आगे बढ़ाने की की कोशिश करती हैं. तब शाहरुख उनका कप उठाकर खुद रखने के लिए चले जाते हैं. लोग इसी जेस्चर पर दिल फेंक रहे हैं. उनका कहना है कि इतने बड़े स्टार होकर भी कितने हम्बल हैं. शाहरुख के एक फैन पेज ने मैच से उनका वीडियो शेयर किया. साथ में लिखा,
इस वजह से ये सब से हम्बल सुपरस्टार हैं. देखिए शाहरुख कैसे आशा भोंसले जी का सम्मान कर रहे हैं. एक ही तो दिल है शाहरुख, कितनी बार जीतोगे.
परेश नायक नाम के यूज़र ने लिखा,
इस वजह से ये इतने हम्बल एक्टर हैं.
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली रिलीज़ दिसम्बर में आने वाली ‘डंकी’ है. मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो क्रिसमस 2023 पर सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ करेंगे. हालांकि किसी तारीख पर सील नहीं लगाई गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज़ होगी. बता दें कि अभी तक फिल्म से सिर्फ एक टीज़र रिलीज़ किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘डंकी’ के कुल पांच टीज़र उतारे जाएंगे. हाल ही में जावेद अख्तर ने फिल्म के गाने से जुड़ा अपडेट भी शेयर किया. उन्होंने फिल्म के लिए एक गाना लिखा है. उन्होंने बताया कि उनके लिखे गाने से ही फिल्म खत्म होगी और ये एकदम एंड में आएगा.
वीडियो: IND vs AUS फाइनल से पहले शाहरुख खान, डेविड बेकहम क्यों वायरल?

.webp?width=60)

