The Lallantop
Advertisement

इंडियन क्रिकेट टीम का लल्लनटॉप वेडिंग एलबम

दो ही चीजों का सीजन चल्लिया है. एक शादियों का. दूसरा T20 क्रिकेट का.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुलदीप
6 फ़रवरी 2016 (अपडेटेड: 11 फ़रवरी 2016, 08:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन क्रिकेटरों का शादी का दौर चल रहा है. ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुक्रवार को 21 साल की सफा बेग से शादी कर ली. सफा सऊदी अरब के जेद्दाह की रहने वाली हैं. यह शादी मक्का के हरम शरीफ में हुई. सोर्सेज बता रहे हैं कि दोनों दो साल से एक-दूसरे को जानते थे. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, 'दोनों पहली बार दो साल पहले दुबई में मिले थे. दोनों करीब आ गए. सफा इरफान की फैमिली से मिलने के लिए वडोदरा भी आईं. तीन महीने पहले दोनों की सगाई हो गई थी.' उनसे पहले हाल ही में रविंद्र जडेजा की सगाई हुई. वरुण एरोन ने भी शादी की. खबरों के मुताबिक युवराज भी इसी महीने करेंगे. तो हमने सोचा कि आपको एक साथ सबकी 'लल्लनटॉप' वेडिंग एलबम दिखा दें.

1

रोहित शर्मा संग रितिका सजदेह

शादी की तारीख: 28 अप्रैल 2015 रितिका शर्मा पेशे से स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. बहुत सारे क्रिकेटरों को हैंडल करती थीं और रोहित उनमें से एक थे. 6 साल पहले दोनों की दोस्ती हुई. बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब ले जाकर उन्होंने रितिका को प्रपोज किया. https://twitter.com/ritssajdeh/status/668775903657226240

2

शिखर धवन संग आयशा मुखर्जी

शादी की तारीख: 30 अक्टूबर 2012 2 Shikhar Dhawan Ayesha Mukherji 31 साल के शिखर धवन ने 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की है. आयशा की मां ब्रिटिश थीं और पिता बंगाली थे. आयशा अच्छी बंगाली बोलती हैं. शिखर धवन दिल्ली की पंजाबी फैमिली से हैं. दोनों फेसबुक के जरिए मिले थे. आयशा की यह दूसरी शादी है. 2002 में उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से शादी की थी. 2012 में तलाक हो गया. पहले पति से आयशा की दो बेटियां हैं रिया और आलिया. शिखर ने बेटियों को भी अपनाया है. 2014 में शिखर और आयशा को बेटा हुआ. नाम रखा गया जोरावर.

3

अजिंक्य रहाणे संग राधिका धोपका

शादी की तारीख: 26 सितंबर 2014 3 Ajinkya Rahane Radhika Dhopvka कराटे में ब्लैक बेल्ट अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका मुंबई के मुलुंड के रहने वाले हैं. मराठी रीति-रिवाज से दोनों अरेंज मैरेज हुई. राधिका फेसबुक पर सक्रिय रहती हैं.

4

सुरेश रैना संग प्रियंका चौधरी

शादी की तारीख:  3 अप्रैल 2015 suresh-raina-Priyanka-Chaudhary सुरेश यूपी के मुरादनगर से हैं और प्रियंका पड़ोस के ही बड़ौत से. प्रियंका और सुरेश बचपन के दोस्त हैं. प्रियंका एक IT प्रोफेशनल हैं और शादी से पहले नीदरलैड्स के एक बैंक में काम करती थीं. उन्होंने गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की थी.

5

युवराज सिंह संग हेजल कीच (अभी सगाई हुई है)

11 नवंबर को पिछले साल जब इंडिया में दीवाली मनाई जा रही थी, युवराज और हेजल ने मीडिया की नजरों से दूर सगाई कर ली. 15 नवंबर को उन्होंने इस तरह इसका ऐलान किया. https://twitter.com/yuvstrong12/status/665889345652461570 हेजल कीच पेशे से एक्ट्रेस हैं. सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में वह करीना कपूर की दोस्त बनी थीं. लंदन में पली बढ़ी हेजल 2005 में 18 की उम्र में इंडिया आई थीं. फिर यहां मॉडलिंग के ऑफर मिले और यहीं की होकर रह गईं. वह ब्रिटिश पिता और मॉरिशियन मां की संतान हैं. सूत्रों के मुताबिक इसी महीने दोनों शादी कर लेंगे.

6

रविंद्र जडेजा संग रीवा सोलंकी (अभी सगाई हुई है)

jadeja-engagement रीवा राजकोट बेस्ड मेकैनिकल इंजीनियर हैं और UPSC एग्जाम की तैयारी कर रही हैं. उनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां इंडियन रेलवे की एंप्लॉई हैं. जल्द दोनों शादी करेंगे.

7

आर अश्विन संग प्रीति नारायणन

शादी की तारीख: 3 नवंबर, 2011 6 ashwin_wife700 दोनों तमिल फैमिली से हैं. दोनों ने चेन्नई के पद्म शेषाद्रि बाला भवन स्कूल से पढ़ाई की थी. दोनों बचपन के दोस्त हैं और उनके परिवार एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. पिछले साल दोनों ने एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने.

8

आशीष नेहरा संग रुशमा

शादी की तारीख: 3 नवंबर, 2011 8 Ashish Nehra Rushma रुशमा गुजराती मूल की हैं. लंदन में रहती थीं. वहीं दोनों की मुलाकात हुई थी. लॉन्ग डिस्टेंस प्यार चला. 5 साल बाद 2009 में दोनों ने शादी कर ली. उनके एक बेटा है. नाम है आरुष.

9

हरभजन सिंह संग गीता बसरा

शादी की तारीख: 29 अक्टूबर 2015 7 Harbhajan Singh Geeta Basra गीता बसरा फिल्म एक्ट्रेस हैं. 'द ट्रेन' और 'जिला गाजियाबाद' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 8 साल तक दोनों का प्यार चला और फिर पंजाब के फगवाड़ा में उन्होंने शादी कर ली. गीता इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ से हैं, जहां उनके पेरेंट्स जनरल स्टोर चलाते हैं. 2007 में वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे. एक बार IPL अवॉर्ड सेरेमनी में भज्जी को छेड़ते हुए शाहरुख ने पूछा, 'भज्जी तेरा घर कब 'बसरा' है?'

10

मोहम्मद शमी संग हसीन जहां

शादी की तारीख: 6 जून 2014 mohammad-shami-weddingशमी से शादी से पहले हसीन जहां कोलकाता में मॉडलिंग करती थीं. अब वह हाउसवाइफ हैं. बताया जाता है कि शादी से पहले दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. हसीन जहां के पिता का कोलकाता में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है. दोनों के परिवार धार्मिक मान्यताओं में बेहद यकीन रखते हैं.

11

महेंद्र सिंह धोनी संग साक्षी धोनी

शादी की तारीख: 4 जुलाई 2010 MS DHoni Sakshi Dhoni साक्षी और धोनी श्यामली के DAV जवाहर विद्या मंदिर में साथ पढ़ते थे. साक्षी देहरादून (उत्तराखंड) की रहने वाली हैं. शादी के वक्त वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं और ताज बंगाल कोलकाता होटल में ट्रेनी के तौर पर काम कर रही थीं. 2010 में दोनों की शादी हुई. दोनों की एक साल की बेटी है. नाम है जिवा.

12

वरुण आरोन संग रागिनी

शादी की तारीख: 4 फरवरी 2016 Varun Aaron1 रागिनी वरुण की बचपन की दोस्त हैं. दोनों जमशेदपुर के सिटी लोयोला स्कूल में साथ पढ़े थे. उन्होंने पहले कोर्ट में शादी की, फिर चर्च में ईसाई तौर-तरीके से शादी की.

Advertisement

Advertisement

()