The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • With Dhurandhar Release, Fan Wars Ignite Between Ranveer Singh and Ranbir Kapoor Supporters!

क्या रणबीर कपूर के फैन्स की वजह से रणवीर की 'धुरंधर' की हालत बिगड़ गई?

रणवीर सिंह के फैन्स का मानना है कि 'धुरंधर' के इर्द-गिर्द जितनी नेगेटिविटी हुई, उसमें रणबीर कपूर का हाथ है.

Advertisement
ranveer singh, dhurandhar, ranbir kapoor, animal,
यामी गौतम ने भी आरोप लगाया था कि 'धुरंधर' के खिलाफ़ नेगेटिव पीआर किया जा रहा है.
pic
शुभांजल
5 दिसंबर 2025 (Published: 05:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh लंबे समय से एक बड़ी हिट के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. उनके फैंस का दावा है कि Dhurandhar से उनका ग्रैंड कमबैक होने वाला है. फिल्म को शुरुआत से सोशल मीडिया पर काफ़ी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा था. मगर रिलीज़ के ठीक हफ़्ते भर पहले एकाएक रणवीर की गज़ब ट्रोलिंग होनी लगी. उनकी फिल्म को लेकर भी काफ़ी नेगेटिव माहौल बनने लगा. उनके फैंस दावा कर रहे हैं कि ये सब Ranbir Kapoor की पीआर का किया धरा है.

एक यूजर ने रणवीर सिंह की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

"रणबीर कपूर की पीआर के शिकार."

dhurandhar
एक यूजर की पोस्ट.

दूसरे ने लिखा, 

"जो भी हो लेकिन इसको टार्गेट बहुत गंदा किया है. पूरी इमेज की ऐसी-तैसी कर दी."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट. 

तीसरे ने 'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' और 'गली बॉय' को इस तथाकथित नेगेटिव पीआर का अपवाद बताया है. दूसरे शब्दों में कहें, तो इन दोनों मूवीज़ में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट ने काम किया है, जो रणबीर कपूर की वाइफ भी हैं. इसलिए इन दोनों फिल्मों के इर्द-गिर्द उतनी नकारात्मकता नहीं फैलाई गई. शैतान नाम के इस यूजर के मुताबिक,

"ये हर बार होता है जब रणवीर की कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ होती है. लेकिन RARKPK या गली बॉय के वक्त ऐसा नहीं हुआ था. अब डॉट्स को खुद ही कनेक्ट कर लीजिए."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट. 

मगर रणबीर कपूर के फैंस भी इन आरोपों के बाद पीछे नहीं हटे. एक ने रणवीर सिंह की अकूत संपत्ति का ज़िक्र करते हुए कहा,

"पीआर इतना खतरनाक था कि उसने 170 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू वाले इंसान (रणवीर सिंह) को बर्बाद कर दिया."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट. 

दूसरे ने कहा,

"ये आदमी (रणवीर) अपने कर्मों के फल के सिवा किसी और चीज का विक्टिम नहीं हो सकता."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट. 

तीसरे ने 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' के क्लैश वाला वाकया याद दिलाते हुए लिखा,

"कम-से-कम कोई ढंग की वजह तो लेकर रोओ. मुझे लगता है कि बाजीराव मस्तानी वर्सेज दिलवाले के समय रणबीर की पीआर टीम फुर्सत से बैठी हुई थी."

dhurandhar
एक यूजर का कमेंट. 

कुल जमा बात ये है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं. जो रह गए, उनमें से ज्यादातर एक बात पर सहमत दिखे हैं. वो ये कि फिल्म की नेगेटिव पीआर का मुख्य कारण रणवीर सिंह खुद हैं. जनता का मानना है कि 'धुरंधर' की शूटिंग के दौरान रणवीर जितने समय तक मीडिया से दूर रहे, लोगों में उनकी मूवी को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई थी. मगर फिर एकाएक उनका हर तरफ़ नज़र आना, रिलीज़ से ठीक पहले शादियों में डांस करना, फिल्म की हाइप को बिगाड़ने लगा. बाकी बची-खुची कसर तो 'कांतारा' की उस भौंडी नकल ने पूरी कर दी है. इससे न्यूट्रल रहे लोगों के बीच भी फिल्म को लेकर काफ़ी नकारात्मक माहौल बन गया है. रणवीर सिंह की पुलिस कंप्लेन हुई, सो अलग.

वीडियो: रणवीर सिंह के 'धुरंधर' को पाकिस्तान से किसने धमकी दी?

Advertisement

Advertisement

()