The Lallantop
Advertisement

'रामायण' के बाद प्रभास को पीछे छोड़ देंगे यश?

'बाहुबली' और 'कल्कि 2898 AD' के बाद प्रभास एक पैन इंडिया स्टार बन गए.

Advertisement
yash prabhas
2026 में यश की दो मेगा-बजट फिल्में आने वाली हैं.
pic
गरिमा बुधानी
23 अप्रैल 2025 (Updated: 23 अप्रैल 2025, 07:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ramayana के बाद Prabhas को पीछे छोड़ देंगे Yash, NTR की Pathaal Bhairavi डिजिटली स्टोर की गई, पहलगाम हमले पर क्या बोले Bollywood actors. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# धर्मा प्रोडक्शंस-महावीर जैन के बीच बड़ी डील

धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स ने मिलकर एक नई साझेदारी का ऐलान किया है. दोनों ने कई फिल्मों की डील साइन की है. उनकी पहली फिल्म कार्तिक आर्यन की 'नागज़िला' होगी. ये बड़े बजट की क्रीचर-कॉमेडी फिल्म है. इंडस्ट्री के लोग इस पार्टनरशिप को गेम चेंजर मान रहे हैं.

# 'मां बहन' में साथ दिखेंगी माधुरी दीक्षित-तृप्ति डिमरी

माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जल्द ही स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म का नाम होगा- 'मां बहन'. फिल्म में दोनों मां बेटी के रोल में नज़र आएंगी. ये एक मॉडर्न लड़की और उसकी ट्रेडिशनल मां की कहानी होगी. रवि किशन भी फिल्म में अहम रोल में होंगे. इसे 2026 में ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा.

# 'रामायण' के बाद प्रभास को पीछे छोड़ देंगे यश?

KGF 2 के 4 साल बाद एक बार फिर यश बड़ी स्क्रीन पर लौटेंगे. 2026 में यश की दो मेगा-बजट फिल्में आने वाली हैं. एक है नितेश तिवारी की 'रामायण', जो दो पार्ट्स में बनेगी. दूसरी है 'टॉक्सिक', जिसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. KGF 2 से यश को नॉर्थ इंडिया में लोग पहचानने लगे हैं. 'रामायण' यश को एक पैन-इंडिया स्टार के तौर पर स्थापित करने में मदद कर सकती है. जैसे 'बाहुबली' और 'कल्कि 2898' के बाद प्रभास एक पैन इंडिया स्टार बने.

# NTR की 'पाताल भैरवी' डिजिटली स्टोर की गई

नेशनल फिल्म डेवलपमेंट और द नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने मिलकर NTR की क्लासिक कल्ट तेलुगु फिल्म 'पाताल भैरवी' को रीस्टोर किया है. के.वी. रेड्डी के डायरेक्शन में बनी 'पाताल भैरवी' अपने समय की बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म के बनने की कहानी आप लल्लनटॉप सिनेमा के पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं.

# फवाद-वाणी की 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई. इसके बाद से ही फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे हैं कि पाकिस्तानी एक्टर के साथ बनी इस फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं होने देना चाहिए.

# पहलगाम हमले पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स?

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. फिल्म इंडस्ट्री से भी इस गंभीर मसले पर लगातार सोशल मीडिया पोस्ट की जा रही हैं.  शाहरुख खान ने लिखा, "पहलगाम में हुए इस हमले के लिए मेरे मन में जो दुख और गुस्सा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ऐसे समय में हम सिर्फ ईश्वर से उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. ऐसे समय में एक देश के तौर पर हमें साथ खड़े होने की ज़रूरत है." सलमान ने लिखा, "कश्मीर, जिसे धरती पर जन्नत कहा जाता है, उसे जहन्नुम में बदल दिया. मासूम लोगों को टार्गेट किया गया. मेरी सांत्वना उन परिवारों के साथ है. एक भी निर्दोष को मारना, पूरी कायनात को मारने के बराबर है." संजय दत्त ने पोस्ट कर के लिखा, "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा. इसे माफ़ नहीं किया जा सकता. उन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें जवाब देना होगा." अजय देवगन ने लिखा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे. जो हुआ वो दिल दहला देने वाला और बेहद बुरा है. मेरी संवेदनाएं और दुआएं उनके साथ हैं." 

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर-नितेश तिवारी की 'रामायण' के बाद यश, प्रभास को पछाड़ सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार बन पाएंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement