हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने सलमान के साथ प्रोजेक्ट की बात स्वीकारी, शाहरुख से बोले फिल्म दिलाओ
एटली की फिल्म में सलमान खान और विल स्मिथ काम करने वाले थे. इसके लिए सलमान खुद विल स्मिथ से बात कर रहे थे.

Will Smith हॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर्स में एक हैं. लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि वो बॉलीवुड में भी काम कर सकते हैं. उन्होंने Tiger Shroff की Student Of The Year 2 के एक गाने में कैमियो किया था. मगर अब तक उनके खाते में कोई फुल फ्लेजेड भारतीय फिल्म नहीं आई है. हाल ही में उन्होंने जानकारी दी कि वो Salman Khan और Amitabh Bachchan के साथ फिल्में करने वाले थे. मगर बात नहीं बन पाई. यही नहीं, विल स्मिथ ने Shah Rukh Khan से भी अपील की है कि वो उन्हें किसी फिल्म में कास्ट करें.
विल स्मिथ पिछले दिनों दुबई में थे. वहां वो नेशनल जियोग्राफिक के अपने प्रोजेक्ट 'पोल टु पोल विद विल स्मिथ' के लिए गए थे. इस दौरान गल्फ़ न्यूज़ ने बॉलीवुड में काम करने के उनके इरादे पर सवाल किया. ये सुनकर स्मिथ ने कहा,
"मैं सलमान से बात कर रहा था. हम किसी प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे. यही नहीं, मैं बिग B (अमिताभ बच्चन) के साथ भी कुछ प्लान करने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने मुझे कहा कि मैं बिग W हो सकता हूं. हमारी जम रही थी. इनके अलावा पिछले कई सालों से कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई, मगर किसी पर बात नहीं बनी."
इसी बातचीत के दौरान विल स्मिथ ने शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा,
"मैं चाहता हूं कि शाहरुख मुझे किसी प्रोजेक्ट में शामिल करें. क्या कहते हो शाहरुख?"
बात करें सलमान और विल स्मिथ की, तो ऐसी खबरें थीं कि दोनों एटली की मूवी में साथ आने वाले थे. इसके लिए सलमान खुद विल स्मिथ से बात कर रहे थे. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि एटली की फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन को सलमान के साथ कास्ट किया जाना था. मगर दोनों में से कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ. क्योंकि ये रोल थोड़ा पेचीदा था. जिसमें उम्र का मसला आड़े आ रहा था. इसके बाद सलमान ने इसी प्रोजेक्ट के लिए विल स्मिथ से बातचीत शुरू की.
एटली चाहते थे कि सलमान के अपोजिट विल स्मिथ को कास्ट किया जाए. सलमान ने दोनों की बातचीत भी करवा दी थी. मगर इससे पहले कि फिल्म आगे बढ़ती, सन पिक्चर्स ने एक डिमांड रख दी. उन्होंने कहा कि इस मूवी में सलमान के साथ साउथ के एक सुपरस्टार को होना चाहिए. ऐसा इसलिए ताकि फिल्म देशभर की ऑडियंस को अपील कर सके. बाद में बजट की दिक्कतों के कारण सलमान भी उस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए. उन्होंने खुद भी इस बात को कन्फर्म किया था. लगे हाथ अब विल स्मिथ ने भी प्रोजेक्ट का नाम लिए बिना इस बात की पुष्टि कर दी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और एटली वाली फिल्म होल्ड पर जाने से पहले उसमें रजनीकांत, विल स्मिथ सबका नाम जुड़ा

.webp?width=60)

