The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Will Deepika Padukone return to the Prabhas Amitabh Bachchan starrer Kalki 2898 AD The Cinema Show

'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण का लौटना कंफर्म?

फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन भी इस बारे में बात कर चुके हैं.

Advertisement
कल्कि 2898 AD
दीपिका ने फिल्म में Sum 80 नाम का किरदार निभाया था.
pic
गरिमा बुधानी
7 जनवरी 2025 (Published: 05:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

The Last Od Us Season 2 की रिलीज़ डेट आई, संध्या थिएटर हादसे में ज़ख्मी लड़के से मिले Allu Arjun, Badass Ravikumar ने रिलीज़ से पहले पूरी लागत वसूल ली. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'द लास्ट ऑफ़ अस' सीज़न 2 की रिलीज़ डेट आई

HBO ओरिजिनल शो 'लास्ट ऑफ अस' के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट आ गई है.  टीज़र के साथ मेकर्स ने अनाउंस किया कि ये शो अप्रैल, 2025 में रिलीज़ होगा. शो में पेड्रो पास्कल और बेला रामसे लीड रोल्स में हैं.

2. अगले प्रोजेक्ट का शूट शुरू करेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट का शूट शुरू करने वाले हैं. वो 11 जनवरी से ये शूट शुरू करेंगे. ये 45 दिनों का शेड्यूल होगा. प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

3. मैडॉक यूनिवर्स के थानोस बनेंगे अक्षय कुमार

प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने हाल ही में मैडॉक यूनिवर्स में अक्षय कुमार के रोल पर बात की. फिल्म स्काई फोर्स के ट्रेलर लॉन्च पर दिनेश विजन से इस फ़्रैन्चाइज़ में अक्षय कुमार के भविष्य के बारे में पूछा गया. इस पर अक्षय ने कहा, "मैं इस पर क्या कह सकता हूं. दिनेश और ज्योति के पैसे लगे हैं, उन्हें डिसाइड करना है और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है." इसी बीच दिनेश विजन ने इस में जोड़ते हुए कहा, "अक्षय हमारे यूनिवर्स का हिस्सा हैं. वो हमारे थानोस हैं."

4. संध्या थिएटर हादसे में ज़ख्मी लड़के से मिले अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे में घायल बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल में जाकर बच्चे और उसके परिवारवालों से मुलाक़ात की. इस दौरान FDC के चेयरमैन दिल राजू भी उनके साथ मौजूद थे. आपको बता दें 4 दिसंबर को हुए इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी.

5. 'कल्कि 2898 AD' में दीपिका का लौटना कंफर्म?

दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के मौके पर 'कल्कि 2898 AD' के मेकर्स ने दीपिका पादुकोण के लिए एक पोस्ट शेयर किया. जिसके बाद से लोग कह रहे हैं कि 'कल्कि...' के दूसरे पार्ट में दीपिका का लौटना कंफर्म है. पोस्ट में मेकर्स ने लिखा, " हमारी SUM-80 को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपने कल्कि 2898 AD को अपने जादू से भर दिया." हालांकि इस पोस्ट से पहले भी डायरेक्टर नाग आश्विन कह चुके हैं कि दीपिका के बिना 'कल्कि...' बनना संभव नहीं है.

6. 'बैडैस रविकुमार' ने रिलीज़ से पहले पूरी लागत वसूल ली!

07 फ़रवरी को हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडैस रविकुमार' रिलीज़ होने वाली है. मगर खबर ऐसी है कि फिल्म ने रिलीज़ से पहले पूरी लागत वसूल कर ली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को 20 करोड़ के बजट पर बनाया गया था. इसके एक बड़े हिस्से की शूटिंग ओमान में हुई थी. वहां से उन्हें चार करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली. दूसरी ओर फिल्म के म्यूज़िक राइट्स 16 करोड़ रुपये में बिके हैं. उसके अलावा मेकर्स ने चार करोड़ रुपये मार्केटिंग पर खर्च किए हैं. बताया जा रहा है कि उस बजट को डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के ज़रिए रिकवर किया जाएगा. 
 

वीडियो: सिंगम अगेन में दीपिका का किरदार सबसे ज़्यादा ट्रोल किया गया, उस पर अब एक अलग फिल्म बनेगी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement