अक्षय की OMG 2 में परेश रावल क्यों नहीं हैं, पता चल गया
परेश रावल को ये फिल्म ऑफर भी हुई थी लेकिन उन्होंने इसका पार्ट बनने से मना कर दिया था.

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का टीज़र आ चुका है. लोगों की भावनाएं भी आहत होनी शुरू हो चुकी हैं. खैर, उधर नहीं जाना है. इस बार फिल्म में पंकज त्रिपाठी हैं. जो महाकाल के भक्त बने हैं. उनके किरदार का नाम है कांति शरण मुद्गल. अक्षय ने भगवान शिव का रोल निभाया है. मगर जनता इसलिए परेशान है कि इस बार मूवी में परेश रावल को कास्ट क्यों नहीं किया गया?
अक्षय कुमार और परेश रावल एक-दूसरे के काफी करीब हैं. परेश रावल को ये फिल्म ऑफर भी हुई थी लेकिन उन्होंने इसका पार्ट बनने से मना कर दिया. परेश रावल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने OMG 2 इसलिए नहीं की क्योंकि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी.
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था,
‘’मेरे लिए कोई भी सीक्वल बनाना, इनकैश करना बड़ी बात नहीं है, बस मुझे बतौर कैरेक्टर उसमें मज़ा आना चाहिए. उसमें मज़ा आ रहा हो तो मैं करूंगा. मैंने OMG 2 के लिए बोला, मैं नहीं करूंगा. क्योंकि उसमें मज़ा नहीं आया.''
परेश ने आगे कहा,
‘’आप सीक्वल बनाते है तो मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसा बनाओ, लगे रहो मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसा बनाओ.''
परेश रावल का कहने का ये अर्थ था कि किसी भी फिल्म का सीक्वल बनाना है, इसलिए नहीं बनाना चाहिए. अगर सीक्वल की स्टोरी तगड़ी हो इसलिए करनी चाहिए. सीक्वल की बात करें तो परेश रावल 'हेरा-फेरी' के सीक्वल में नज़र आएंगे. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. उनके साथ फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी भी दिखाई देंगे.
खैर, OMG 2 पर लौटते हैं, तो जब से इसका टीज़र आया है इसपर विवाद भी शुरू हो चुका है. OMG 2 के टीज़र को उसके एक फ्रेम के लिए ट्रोल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शिव का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक किया गया है. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और फिल्ममेकर्स को गालियां मिलनी शुरू हो चुकी है. बाकी फिल्म कैसी होगी ये तो आने पर ही पता चलेगा. OMG 2 फिल्म 07 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'जवान' प्रीव्यू में शाहरुख खान के सिर पर बने टैटू को डीकोड करने में जुटे लोग

.webp?width=60)

