The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Why Nana Patekar Turned Down Mahesh Babu and Rajamouli Film SSMB 29?

नाना पाटेकर ने महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म में काम करने से मना क्यों कर दिया?

राजामौली ने इस रोल के लिए नाना पाटेकर को बहुत बड़ी रकम ऑफर की थी. फिर भी नहीं माने नाना.

Advertisement
mahesh babu, nana patekar, ss rajamouli, ssmb29,
नाना ने कहा कि वो भविष्य में ज़रूर राजामौली के साथ काम करना चाहेंगे.
pic
शुभांजल
27 मई 2025 (Published: 08:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 इस वक्त देश की सबसे चर्चित फिल्म है. इसे 1000 करोड़ रुपए से ऊपर के बजट में बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोई इंटरनेशनल स्टूडियो इस फिल्म को फाइनेंस करेगा. इस फिल्म के लिए दोनों दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. फिल्म की कास्टिंग भी खूब नाप-तौलकर की जा रही है. खबर है कि राजामौली Nana Patekar को भी इस फिल्म से जोड़ना चाहते थे. इसके लिए उन्हें तगड़ी फीस ऑफर की थी. बावजूद इसके उन्होंने राजामौली की इस फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया.  

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली चाहते थे कि नाना फिल्म में महेश बाबू के पिता का रोल करें. इसके लिए वो पिछले साल स्क्रिप्ट सुनाने के लिए खुद हैदराबाद से पुणे भी गए थे. एक सोर्स के मुताबिक,

"राजामौली स्क्रिप्ट सुनाने के लिए हैदराबाद से पुणे नाना के फार्महाउस पर गए. दोनों के बीच कुछ मज़ेदार आइडियाज एक्सचेंज हुए. मगर फिर नाना ने कहा कि वो ये रोल नहीं करना चाहते."

फिल्म में नाना का शूटिंग शेड्यूल बस 15 दिनों का था. मगर उन्होंने बड़ी ही विनम्रता से इस रोल के लिए मना कर दिया. खबर की मुताबिक, राजामौली ने उन्हें 15 दिन के शूट के लिए 20 करोड़ रुपए तक ऑफर किए. मगर नाना पाटेकर फिर भी तैयार नहीं हुए. हालांकि, उन्होंने ये ज़रूर कहा कि वो भले ही आज राजामौली को मना कर रहे हों. मगर भविष्य में उनके साथ किसी फिल्म में ज़रूर काम करना चाहेंगे.

SSMB29 राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो हमेशा से महेश बाबू को एक नए अवतार में पेश करना चाहते थे. इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में भी उन्होंने ऐसा ही किया है. ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. बताया जा रहा है कि महेश इसमें एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाएंगे, जो कि डायनॉसोर्स से लड़ता नजर आएगा. इस बाबत कुछ जरूरी सीन्स की शूटिंग के लिए फिल्म का क्रू अफ्रीका भी गया था. फिल्म के तीन शेड्यूल की शूटिंग अब तक पूरी की जा चुकी है. महेश के अलावा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली ने तमिल सुपरस्टार विक्रम को भी एक रोल के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि विक्रम इस फिल्म में काम करेंगे या नहीं. अगर सबकुछ तय समय से हुआ,  तो ये फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है. 

वीडियो: महेश बाबू-राजामौली की SSMB 29 की कहानी क्या होगी? पता चल गया

Advertisement