The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का टीज़र यू-ट्यूब से हटा क्यों लिया गया?

30 अप्रैल को Akshay Kumar की Housefull 5 का टीज़र रिलीज़ किया गया था. मगर कुछ ही घंटों में इसे यू-ट्यूब से हटा दिया गया.

Advertisement
housefull 5 teaser
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का गाना 'लाल परी' अभी भी यू-ट्यूब पर उपलब्ध है.
pic
मेघना
9 मई 2025 (Updated: 9 मई 2025, 08:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की Housefull 5 एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसे काफी लंबा समय लेकर बनाया गया है. Sajid Nadiadwala के प्रोडक्शन की इस फिल्म का बजट भी अच्छा-खासा है. अभी कुछ हफ्तों पहले 'हाउसफुल 5' का टीज़र आया है. मगर कुछ ही मिनटों बाद इसे यू-ट्यूब से हटा लिया गया. क्यों? क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं.

'हाउसफुल 5' भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली फ्रेंचाइज़ फिल्म है, जिसके अंतर्गत पांच फिल्में होंगी. इसके फर्स्ट पार्ट के 15 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 अप्रैल को 'हाउसफुल 5' के टीज़र को रिलीज़ किया गया था. मगर कॉपी राइट उल्लघंन के चलते यू-ट्यूब ने इसे हटा लिया. Nadiadwala Grandson Entertainment के यू-ट्यूब चैनल पर इसे रिलीज़ किया गया था.

हालांकि ना तो मेकर्स की तरफ से ना ही एक्टर्स की तरफ से अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है. इसके बजाय यू-ट्यूब के कई अलग-अलग चैनल्स पर 'हाउसफुल 5' के टीज़र-ट्रेलर नाम से वीडियो डाले गए हैं. जो कि असली ट्रेलर बिल्कुल भी नहीं हैं. हां, टी-सीरीज़ के चैनल पर फिल्म का गाना 'लाल परी' रिलीज़ किया गया है. जिसे अब तक 40 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.  

ख़ैर, बताया जा रहा है कि 'हाउसफुल 5' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड होने वाली है. मगर ये कोई सीरियस फिल्म नहीं होगी. मेकर्स ने इसे फनी वे में बनाया है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी थी. जिसमें बताया गया था,

'''हाउसफुल 5' एक क्रूज़ शिप पर सेट होगी. बेसिकली ये एक मर्डर मिस्ट्री है. क्रूज़ पर एक मर्डर हो गया है. फिल्म में जितने भी एक्टर्स हैं वो इस मर्डर के सस्पेक्ट हैं. पिक्चर में दो स्टार्स पुलिस वाले बनें हैं. जो इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेंगे. वो कातिल को ढूंढने को कोशिश करेंगे.''

वैसे क्रूज़ पर मर्डर होने वाले इस आइडिया पर हॉलीवुड में पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं. जिसमें एक है Death On The Nile जो साल 2022 में आई थी. दूसरी Murder Mystery जो 2019 में आई थी. मगर ये दोनों फिल्में बड़ी सीरियस सी थीं. अब देखना होगा साजिद नाडियाडवाला अपनी मर्डर-मिस्ट्री को कॉमेडी वाले जॉनर में कैसे लाते हैं.

फिल्म में अक्षय के साथ अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.

वीडियो: अक्षय कुमार की केसरी 2 की आलोचना से चिढ़े मेकर्स बोले, जिन्हें फिल्म पसंद नहीं वो फिलिस्तीनी हैं

Advertisement