The Lallantop
Advertisement

कौन हैं शीज़ान खान, जिन पर तुनीशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा?

शीज़ान को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा.

Advertisement
sheezan khan tunisha sharma suicide
कोर्ट ने शीज़ान को 28 दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेजा है.
pic
यमन
25 दिसंबर 2022 (Updated: 25 दिसंबर 2022, 04:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

24 दिसंबर को Tunisha Sharma ने आत्माहत्या कर ली. ‘अलीबाबा’ फेम एक्ट्रेस शो की शूटिंग कर रही थीं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने को-स्टार शीज़ान खान के मेकअप रूम में खुद को बंद कर लिया. और वहीं उन्होंने सुसाइड कर लिया. तुनीशा की डेथ के बाद उनकी मां ने शीज़ान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज हुई. इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 306 के अंतर्गत शीज़ान पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मुंबई पुलिस ने शीज़ान को अरेस्ट कर लिया. उन्हें आज वसई कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 28 दिसबंर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.  

तुनीशा और शीज़ान कुछ समय तक रिलेशनशिप में थे. शीज़ान के खिलाफ दर्ज हुई FIR में लिखा गया है कि दोनों प्रेम में थे और कुछ समय पहले ही एक-दूसरे से अलग हुए थे. FIR के मुताबिक इस वजह से तुनीशा तनाव में थीं. पुलिस ने बताया कि उन्हें घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. उन्होंने बताया कि वो इस केस को सुसाइड और मर्डर, दोनों ऐंगल से जांच करेगी. 

पुलिस शो के सेट पर मौजूद सभी लोगों से बातचीत भी कर रही है. उन्होंने तुनीशा के को-एक्टर पार्थ जुत्शी को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद पार्थ ने ANI को बताया,

मुझे पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और जनरल सवाल पूछे. मैंने उनके रिलेशनशिप पर कमेंट नहीं कर सकता. वो उनका आंतरिक मामला था, मुझे उसका कोई आइडिया नहीं. जब ये घटना हुई, तब मुझे बस इतना पता चला कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की है. 

कौन हैं शीज़ान खान?

25 दिसंबर की रात मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में तुनीशा के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था. डॉक्टर्स को उनके शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले. उन्होंने दम घुटने को मौत की वजह बताया है. तुनीशा सोनी सब के शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की लीड एक्ट्रेस थीं. शो में वो मरियम नाम का किरदार निभाती थीं. यहां उनके अपोज़िट में थे शीज़ान. तुनीशा की तरह शीज़ान भी पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहे हैं. 2013 में ‘जोधा अकबर’ नाम से एक शो आता था. शीज़ान ने शो में अकबर के बचपन का किरदार निभाया था, और उसी रोल से से स्पॉटलाइट में आए थे. 

‘जोधा अकबर’ में अपना डेब्यू करने के बाद उन्होंने 'चंद्र नंदिनी’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘तारा फ्रॉम सतारा’, ‘एक थी रानी एक था रावण’, ‘नज़र 2’ और ‘पवित्र’ जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया. तुनीशा की सुसाइड मामले को लेकर 24 दिसंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उन्हें वसई कोर्ट ने 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.    

वीडियो: अली बाबा फेम एक्टर तुनीशा शर्मा ने शो के सेट पर आत्महत्या की

Advertisement

Advertisement

()