सारा अर्जुन की पूरी कहानी, जिन्होंने 'धुरंधर' की हीरोइन बन हंगामा मचा दिया!
'धुरंधर' में बतौर लीड डेब्यू करने से पहले सारा, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar रिलीज़ की दहलीज़ पर खड़ी है. जब फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था तब इसे लेकर गज़ब हल्ला कटा. रणवीर के साथ Sanjay Dutt, Akshaye Khanna, R. Madhavan और Arjun Rampal जैसे नाम इस फिल्म का हिस्सा बने. लोगों में उत्साह था कि मेकर्स कुछ तो बवाल ही बनाने वाले हैं. लेकिन समय के साथ ये उत्साह का भाव बदलने लगा. फिल्म का नाम विख्यात होने की जगह कुख्यात कारणों से चर्चा में आने लगा. किसी ने इसके लिए मार्केटिंग को दोष दिया तो किसी ने अन्य वजह खोजने की कोशिश की.
हाल ही में फिल्म का गाना ‘गहरा हुआ’ रिलीज़ हुआ है. इसमें रणवीर सिंह और Sara Arjun को रोमांस करते हुए दिखाया गया. सारा इस फिल्म की एक्ट्रेस हैं. यहां तक पढ़ने पर लगेगा कि इसमें ऐसी दिक्कत ही क्या है? लोगों का सारा ऐतराज़ रणवीर और सारा की उम्र से था. सारा और रणवीर की उम्र में 20 साल का अंतर है. कुछ दिन पहले रणवीर 40 साल के हुए, और तब सारा की उम्र 20 साल की थी. फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ऐज गैप को लेकर मेल स्टार्स पर सवाल उठाए जाते हैं. शाहरुख, सलमान, आमिर समेत तमाम बड़े स्टार्स ने अपने से बहुत छोटी एक्ट्रेसेज़ के साथ काम किया है.
हालांकि इस बीच इंटरनेट पर ‘धुरंधर’ का बचाव करती हुई कई थ्योरीज़ चलने लगीं. किसी ने लिखा कि रणवीर फिल्म में एक जासूस बने हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं. किसी का कहना था कि पिक्चर में इसके पीछे ज़रूर कोई वजह दिखाई गई होगी, इसलिए उसका इंतज़ार करना चाहिए. ‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सारा से इस बारे में पूछा गया था. उनका सिर्फ यही कहना था कि वो खुद को बहुत खुशनसीब मानती हैं. सारा के पिता और एक्टर राज अर्जुन ने इस बहस को सिरे से नकार दिया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राज ने ऐज गैप वाली डिबेट पर कहा,
कामकाजी लोगों के पास इतना समय कहां होता है कि इन सब चीज़ों के बारे में सोचें? मैं सारा को भी यही कहता हूं. ये सब तो सिर्फ ऊपर से होने वाली सजावट जैसी बातें हैं. सिर्फ आपका काम ही मायने रखता है.
राज अर्जुन खुद एक एक्टर हैं. ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘सत्याग्रह’ जैसी फिल्मों में मज़बूत काम किया. भोपाल के वासी राज ने कई बार नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने की कोशिश की. मगर कामयाब नहीं हो सके. फिर उन्होंने खुद को तराशने के लिए फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट (FTII) का रुख किया. एक इंटरव्यू में राज अपने और बेटी सारा के एक्टिंग सफर पर कहते हैं,
मैं 1999 में भोपाल से एक्टर बनने आया था. मुझे कभी नहीं लगा था कि मेरी बेटी भी एक्टर बनेगी. उसका सफ़र अपने-आप शुरू हुआ. बाद में मैंने उसे कोयंबटूर के एक स्कूल में भेजा ताकि वो खुद तय कर सके कि उसे क्या करना है. वो वापस आई, और फिर उसे काम के ऑफर आने लगे. इसमें मेरा कोई हाथ नहीं था.
राज भले ही कहें कि उनकी बेटी सारा का एक्टिंग सफर अपने आप शुरू हुआ. लेकिन उसके पीछे शॉपिंग का बहुत बड़ा क्रेडिट है. हुआ ये कि सारा के पेरेंट्स किसी शॉपिंग मॉल में थे. तब सारा करीब डेढ़ साल की रही होंगी. उस मॉल में एक ऐड फिल्ममेकर की नज़र सारा पर पड़ी. वो उन्हें बहुत क्यूट बच्ची लगीं. उन्होंने सारा के पेरेंट्स को अप्रोच किया. पूछा कि क्या उनकी बेटी टीवी ऐड्स में काम कर सकती हैं. माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं थी. इस तरह डेढ़ साल की उम्र में सारा ने पहली बार कैमरा फेस किया. इस ऐड के बाद उनके पास लाइन से ऑफर आने लगे. मैक डॉनल्ड, LIC, क्लिनिक प्लस समेत कई बड़े ब्रैंडस के ऐड में सारा ने काम किया.
कहानी कुछ साल आगे बढ़ी. कैलेंडर पर साल 2010 आ चुका था. तमिल डायरेक्टर ए.एल. विजय एक फ़िल्म बना रहे थे, नाम था ‘दीवा तिरुमगल’. कहानी कृष्णा नाम के एक मेंटली चैलेंज्ड आदमी की थी, जिसका दिमाग विकसित नहीं हो सका. उसकी 6 साल की बेटी नीला अपने पिता से बेहद प्यार करती है. लीड रोल में विक्रम थे. नीला के किरदार के लिए ऐसी बच्ची चाहिए थी जो इमोशनल सीन्स का भार उठा सके. और ये ज़िम्मेदारी सारा ने उठाई.
डायरेक्टर विजय पहली बार सारा से तब मिले थे जब वो सिर्फ़ 2 साल की थी और दोनों ने एक कमर्शियल साथ में किया था. इस फ़िल्म के लिए उन्होंने सारा के परिवार को ढूंढा और मुंबई जाकर उनसे मुलाकात की. सारा को तमिल नहीं आती थी, इसलिए उनके माता-पिता ने अपनी तमिल जानने वाली दोस्त महेश्वरी को बुलाया, जो उन्हें डायलॉग सिखाती थीं. सारा ने सिर्फ़ अपने डायलॉग ही नहीं, बल्कि विक्रम के डायलॉग्स भी याद कर लिए. शूटिंग पर वो कई बार विक्रम को उनके डायलॉग प्रॉम्प्ट कर देती थी.
15 जुलाई 2011 को ‘दीवा तिरुमगल’ रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फ़िल्म क्रिटिकली और कमर्शियली दोनों तरह से हिट साबित हुई. विक्रम की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई, लेकिन 6 साल की सारा ने सबका दिल जीत लिया. फ़िल्म में कई इमोशनल सीन थे, जब नीला के रिश्तेदार उसे पिता से अलग करना चाहते हैं, जब कोर्ट में कस्टडी की लड़ाई चल रही होती है, जब नीला अपने पिता के लिए खड़ी होती है. इन सभी सीन्स में सारा की परफॉरमेंस इतनी दमदार थी कि लोग उनकी उम्र भूल गए.
‘दीवा तिरुमगल’ के 11 साल बाद सारा की ज़िंदगी में उनकी दूसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म आई. लैजेंड्री डायरेक्टर मणि रत्नम अपना ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पोन्नियिन सेलवन’ बना रहे थे. फिल्म में ऐश्वर्या राय ने नंदिनी का रोल किया. नंदिनी के कुछ फ्लैशबैक सीन थे जहां दिखाया गया कि कैसे बचपन में उसकी मां का अपमान किया गया था. इन सीन्स में ठहराव की ज़रूरत थी. परफॉरमेंस पर नियंत्रण की दरकार थी. सारा ने नंदिनी की जवानी वाला रोल किया. उन्होंने इस किरदार के ज़रिए साबित कर दिया कि वो सिर्फ टीवी कमर्शियल्स में दिखने वाला क्यूट चेहरा नहीं हैं. वो अपने काम को लेकर पूरी तरह से सीरियस हैं. मणि रत्नम की फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, तृषा कृष्णन, जयम रवि जैसे बड़े कलाकार थे. उसके बावजूद सारा ने अपने काम के दम पर छाप छोड़ी.
इन दो बड़ी तमिल फिल्मों के अलावा सारा ने सलमान खान की ‘जय हो’, इमरान हाशमी-हुमा कुरैशी की ‘एक था डायन’ और ‘जज़्बा’ जैसी फिल्मों में काम किया. अब वो रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन स्टारर ‘धुरंधर’ में नज़र आएंगी. यहां उनका काम कैसा है, इसका जवाब 05 दिसम्बर को ही मिलेगा.
वीडियो: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' में CBFC ने 7 सीन्स काटे फिर भी A सर्टिफिकेट दे दिया


