The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Who is Anya Singh, the Manager in The Bads of Bollywood, Once Touted as YRF Next Big Superstar?

कौन हैं 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मैनेजर बनी आन्या सिंह, जिन्हें YRF अगली सुपरस्टार बनाना चाहता था?

इंटरनेट पर लोग 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को आन्या का डेब्यू मान रहे हैं. मगर वो 2013 से ही फिल्मों में काम कर रही हैं. उनकी एक फिल्म तो 600 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी है.

Advertisement
aanya singh, bads of bollywood,
कई लोग उनके किरदार को पूजा ददलानी से प्रेरित बता रहे हैं.
pic
शुभांजल
25 सितंबर 2025 (Updated: 25 सितंबर 2025, 05:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bads of Bollywood ने केवल Aryan Khan को नहीं, इसकी स्टारकास्ट की पहचान को भी मजबूत किया है. Lakshya Lalwani, Raghav Juyal की जोड़ी तो Kill से चर्चित हो चुकी थी. मगर शो में आसमान सिंह की मैनेजर का रोल करने वाली Anya Singh अब जाकर लोगों की नज़र में आई हैं. इंटरनेट पर कई लोग इसे उनका एक्टिंग डेब्यू मान रहे हैं. मगर कम लोगों को पता है कि वो 2013 से ही फिल्मों में एक्टिव हैं. इनफैक्ट उनकी एक फिल्म तो 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस भी कर चुकी है.

आन्या ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में आई 'बजाते रहो' फिल्म से की थी. मगर उन्हें पहला बड़ा ब्रेक यशराज फिल्म्स ने दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पली-बढ़ीं आन्या को YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने डिस्कवर किया था. वो दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर में एक टैलेंट हंट कर रही थीं, जहां उन्होंने आन्या को देखा. शानू उनसे एक कॉफी शॉप में मिलीं और पहली मुलाकात में ही उन्हें आन्या में YRF का अगला बड़ा चेहरा नज़र आने लगा.

मिड-डे से हुई बातचीत में शानू बताती हैं कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें 'कैदी बैंड' फिल्म के लिए नए चेहरों को ढूंढ लाने का काम दिया था. ऐसे चेहरे, जो रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की तरह बड़ा नाम बनें. इसी कड़ी में उनकी मुलाकात आन्या से हुई. मगर दिक्कत ये थी कि आन्या के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें. उनके लिए ये एक बुरी दुनिया थी. हालांकि आन्या के मनाने पर वो राजी हो गए. मगर ये शर्त भी रखी कि वो एक साल तक अपनी किस्मत आज़मा लें. तब तक बात नहीं बनी, तो उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना होगा.  

जिस किसी ने भी आर्यन का ये शो देखा, उसे तीन फिल्मों की डील वाली बात तो याद होगी. शो में फ्रेडी सोडावाला नाम का प्रोड्यूसर आसमान सिंह से बार-बार तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की बात करता है. इस डील के तहत एक्टर किसी भी दूसरे बैनर की फिल्म तब तक साइन नहीं कर सकते, जब तक वो तीन फिल्में पूरी नहीं हो जातीं. यशराज फिल्म्स जिन भी एक्टर्स को लॉन्च करती है, उनके साथ ये कॉन्ट्रैक्ट साइन करती है. 

आन्या के केस में भी ऐसा हुआ. उन्होंने YRF के साथ तीन फिल्मों की डील साइन कर ली. चूंकि वो रणवीर सिंह की बड़ी फैन थीं, इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि 'बैंड बाजा बारात' की तरह उन्हें भी बड़ा लॉन्च मिलेगा. 2016 में उन्होंने आदर जैन के साथ 'कैदी बैंड' फिल्म पर काम शुरू किया. मगर 2017 में जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो उन्हें बड़ा झटका लगा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं और क्रिटिक्स से भी इसे एवरेज रिस्पॉन्स मिला.

इससे पहले कि आन्या इस बात को एक्सेप्ट कर पातीं, YRF ने उनकी बाकी बची दो फिल्मों को शेल्व कर दिया. 2019 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'निनु वीदानी नीदनु नेने' में काम किया. ये फिल्म भी कुछ खास चली नहीं. ऐसे में वो डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर काम की तलाश में जुट गईं.

2020 में वो नकुल मेहता के अपोजिट 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' में नज़र आईं. इसमें उनके काम को पसंद किया गया. मगर इस रोल की बदौलत उन्हें आगे ज़्यादा काम नहीं मिला. बीच में उन्होंने कुछ छोटे-मोटे रोल्स किए. 'खो गए हम कहां' में वो एक छोटे मगर ज़रूरी रोल में नज़र आईं. 'स्त्री 2' में वो अपारशक्ति खुराना की गर्लफ्रैंड चिट्टी के रोल में दिखीं. वही चिट्टी, जिसके नाम को लेकर अपारशक्ति और राजकुमार राव में कन्फ्यूजन हो गई थी. जिसे सरकटा उठाकर ले जाता है. इस फिल्म में आन्या का काम नोटिस किया गया. फिल्म भी 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. 

हालांकि ये बहुत बड़ा रोल नहीं थी. मगर ‘स्त्री 2’ के बाद आती है आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड'. इस शो में आन्या के काम को खूब पसंद किया जा रहा है. या यूं कहें कि ये उनका ब्रेकआउट रोल रहा, जिसका इंतज़ार वो लंबे समय से कर रही थीं.

इस सीरीज में वो आसमान सिंह की मैनेजर सान्या के किरदार में दिखी हैं. इंटरनेट पर लोग उनके किरदार को लेकर तरह-तरह की थ्योरिज़ दे रहे हैं. कुछ लोग उनके किरदार को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से प्रेरित बता रहे हैं. वहीं, जिनको आन्या का बैकग्राउंड नहीं पता, वो उन्हें पूजा की बेटी ही बताने लगे. जिसे आन्या ने अफवाह बताकर मज़ाक में उड़ा दिया.

बता दें कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बतौर डायरेक्टर आर्यन की पहली वेब सीरीज़ है. आन्या के अलावा इसमें लक्ष्य, राघव, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी और मोना सिंह ने काम किया है. इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी-गिरामी चेहरों का कैमियो भी है. इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, SS राजामौली, बादशाह, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और राजकुमार राव जैसे नाम शामिल हैं. सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होनी शुरू हो चुकी है. 

वीडियो: बैड्स ऑफ बॉलीवुड में सलमान-शाहरुख नहीं, इस एक्टर की हो रही सबसे ज्यादा चर्चा

Advertisement

Advertisement

()