कौन हैं एक्टर-बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन, जिनका डील-डौल देखकर सलमान खान भी हैरान रह गए?
वरिंदर सिंह घुमन मिस्टर इंडिया का टाइटल जीते. 'टाइगर 3' में वो सलमान खान और शाहरुख खान से भिड़ते नज़र आए थे.
.webp?width=210)
Tiger 3 में फीचर हुए एक्टर और बॉडीबिल्डर Varinder Singh Ghuman की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वरिंदर सोशल मीडिया पर बतौर वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर के नाम से वायरल थे. उनकी कद-काठी देखकर Salman Khan ने उन्हें अपनी फिल्म 'टाइगर 3' में रोल दिया था. इसके अलावा वो Roar: Tigers of Sundarbans और Marjaavan जैसी मूवीज़ में भी नज़र आ चुके हैं.
वरिंदर के मैनेजर यदवेन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके कंधे और बाइसेप्स में पिछले कुछ समय से दर्द हो रहा था. इस कारण 09 सितंबर को उन्हें अमृतसर के एक हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उन्हें एक स्टैंडर्ड सर्जिकल प्रोसीजर से गुजरना था.

ऑपरेशन शुरू हुआ और ठीक तरह चला. मगर फिर डॉक्टर्स ने पाया कि ऑपरेशन के दौरान उन्होंने रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया है. शाम में उनके भतीजे ने जानकारी दी कि वरिंदर की हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत हो गई है. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की. मगर वो इसमें नाकाम रहे.
53 साल के वरिंदर सिंह घुमन ने 'टाइगर 3', 'मरजावां', 'रोर: टाइगर ऑफ सुंदरबंस' और 'कबड्डी वन्स अगेन' जैसी मूवीज़ में काम किया है. वो पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का बॉडीबिल्डिंग टाइटल जीता था. ऐसा करने वाले वो पहले शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर थे. ई-टाइम्स के मुताबिक, वो दुनिया के पहले प्रोफेशनल वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर हैं. उनकी यही डेडिकेशन देख आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने उन्हें एशिया में अपना फिटनेस ब्रांड प्रमोट करने के लिए ब्रांड एंबैसेडर भी बनाया था.

वरिंदर ने अनमोल क्वात्रा के साथ इंटरव्यू में सलमान खान से अपनी मुलाकात का किस्सा सुनाया था. उनके मुताबिक, वो 2010 के दौरान महाराष्ट्र में वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का ट्रायल दे रहे थे. वहां उनका सिलेक्शन हो चुका था. अगले दिन उनके होटल रूम के बाहर एक लड़का आया, जो सलमान खान का जिम ट्रेनर था. लड़के ने बताया कि सलमान पास में ही ‘दबंग’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें चलकर उनसे मुलाकात करनी चाहिए. वरिंदर, सलमान की स्क्रीन प्रेजेंस के दीवाने थे. वो झट से इसके लिए तैयार हो गए. जब वो सेट पर पहुंचे तो सलमान उन्हें देखकर सरप्राइज हो गए. उन्होंने वरिंदर से कहा,
“मैंने फॉरेन के इतने बॉडी बिल्डर्स देखे हैं. मगर तेरी तरह डील-डौल और बॉडी साइज़ वाला आजतक नहीं देखा.”

इसके बाद 2023 में आई सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3' में भी वरिंदर नज़र आए. फिल्म के एक सीन में सलमान के किरदार टाइगर को कैद कर लिया गया है. वो भाग न सकें, इसलिए उस जेल की सिक्योरिटी का जिम्मा वरिंदर के किरदार को दिया जाता है. जब पठान, टाइगर को कैद से छुड़ाने आता है, तो दोनों की भिड़ंत वरिंदर के पात्र से होती है.

फिल्म से इतर वरिंदर, मिस्टर एशिया के भी रनर-अप रह चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने बताया था कि फिल्मों और बॉडीबिल्डिंग के अलावा वो 2027 के पंजाब इलेक्शंस में भी अपना हाथ आज़माना चाहते हैं. हालांकि ऐसा कुछ होने से पहले ही उनका निधन हो गया.
वरिंदर की मौत ने एक बार फिर बॉडीबिल्डर्स में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों पर सवाल खड़ा कर दिया है. आमतौर पर ये धारणा बनी रहती है कि बॉडीबिल्डर्स पूरी तरह फिटनेस से जुड़ा काम करते हैं, इसलिए उन्हें कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना कम है. मगर पिछले कुछ सालों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी कई मामले सामने आए, जहां फिट-फाट लोगों की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई.

कई बॉडीबिल्डर्स ने जिम के भीतर अपना दम तोड़ा, तो कुछ ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भी. कुछ समय पहले WWE लीजेंड हल्क होगन ने भी हार्ट अटैक के कारण ही गुज़रे थे. यंग एथलिट्स में ब्रे वायट, डैनी हैवॉक और जॉन क्लिंगर की जान भी इसी वजह से गई. अपनी फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर्स सिद्धार्थ शुक्ला और पुनीत राजकुमार की मौत का कारण भी कार्डियक अरेस्ट ही था.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: फिट दिखने वाले युवाओं को भी हार्टअटैक का खतरा क्यों बढ़ रहा है?