बॉबी देओल आजकल कहां हैं? क्या वो किसी फिल्म में आ रहे हैं?
बॉबी पिछले साल सिर्फ एक ही वजह से खबर में रहे और वह था तमाचा कांड.
Advertisement

फोटो - thelallantop
विजय सिंह देओल उर्फ बॉबी देओल मुंबई में रहते हैं. अपनी पत्नी तान्या आहुजा और बेटों आर्यमान-धरम के साथ. उनका एक रेस्तरां कम बैंक्विट हॉल है. इसके अलावा वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में मुंबई हीरोज की तरफ से खेलते हैं.
बॉबी देओल जल्द ही अपनी हिट फिल्म ‘बिच्छू’ के सीक्वल में नजर आएंगे. डायरेक्टर गुड्डू धनोआ बिच्छू 2 में अपने लीड हीरो को रिपीट कर रहे हैं. और हीरोइन रानी मुखर्जी तो शादी के बाद ज्यादा फिल्में कर नहीं रहीं. तो कोई नया ही आएगा. कौन, ये अभी तय नहीं. इसके अलावा बॉबी की दो और फिल्में पाइपलाइन में हैं. इश्क दे मारे और चीयर्स-सेलिब्रेट लाइफ. बॉबी टीवी सीरियल में भी काम करने की सोच रहे हैं. उन्हें एक जासूसी सीरियल ऑफर किया गया है.
बॉबी पिछले साल सिर्फ एक ही वजह से खबर में रहे और वह था तमाचा कांड. एक इंग्लिश अखबार के मुताबिक करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शराब के नशे में धुत्त बॉबी को एक गार्ड ने कंटाप जड़ दिया था. बाद में करण ने एक ट्वीट कर कहा, ये सब झूठ है. हमने बहुत मजे किए.

