जब सुखविंदर सिंह ने फराह को बताया, "शाहरुख कमाल बंदा है 6 पेग से नीचे बात नहीं करता"
ये तब की बात है, जब शाहरुख खान ने 'दर्द-ए-डिस्को' गाने से पहले सुखविंदर सिंह को फोन किया.
.webp?width=210)
2007 में Shah Rukh Khan की Om Shanti Om आई थी. फिल्म का गाना Dard-E-Disco फिल्म की हाइलाइट था. क्योंकि ये पहला मौका था, जब शाहरुख किसी गाने में शर्टलेस, सिक्स पैक-एब्स के साथ नज़र आने वाले थे. इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया था. मगर एक मौका ऐसा आया, जब शाहरुख के इन्हीं 6 पैक को सुखविंदर सिंह ने 6 पेग समझ लिया था. ये मज़ेदार किस्सा सुखविंदर ने खुद हालिया इंटरव्यू में सुनाया.
‘दर्द-ए-डिस्को’ गाना जावेद अख़तर ने लिखा था और विशाल-शेखर ने कम्पोज़ किया था. सुखविंदर ने बताया रिकॉर्डिंग से पहले खुद शाहरुख खान ने उन्हें कॉल किया था. फ़रीदून शहरयार के के साथ इस कॉल के बारे में बात करते हुए सुखविंदर ने बताया,
“शाहरुख ने ही मुझे बताया. उन्होंने कहा मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं, 6 पैक… वो पहली बार था. बाकी हीरोज़ ने भी अपनी शर्ट उतारी है, जैसे संजय दत्त और धर्मेंद्र उनसे पहले.”
सुखविंदर ने कहा कि वो फ़ोन पर बात कर रहे थे. शाहरुख ने बताया वो 6 पैक बना रहे हैं. लेकिन आवाज़ ज्य़ादा क्लियर नहीं थी. इस वजह से उन्हें लगा कि वो 6 पैक नहीं 6 पेग बना रहे हैं. सुखविंदर की ये ग़लतफहमी फराह ने दूर की. सुखविंदर बताते हैं,
“मैंने फराह को बताया, ‘ये बंदा कमाल है, 6 पेग से नीचे बात नहीं करता'. फराह ने पूछा, ‘कौन से 6 पेग?’ मैंने कहा, ‘अभी बोला तो 6 पेग बना रहा हूं. उन्होंने कहा, ‘6 पेग नहीं, सिक्स पैक’.”
सुखविंदर ने बताया की उन्हें ‘दर्द-ए-डिस्को’ की वाइब काफी पसंद आई थी. रिकॉर्डिगं के वक्त उन्होंने मेकर्स से स्टूडियो में 2 माइक रखवाए थे. वो इसे झूमते हुए गाना चाहते थे. एक माइक से मूंह दूर होता दूसरे उनकी आवाज़ रिकॉर्ड हो जाती थी. ‘ओम शांति ओम’ इसलिए भी खास फिल्म है क्योंकि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख-दीपिका के साथ श्रेयस तलपड़े और किरण खेर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था.
अगर शाहरुख खान की बात करें, तो इन दिनों वो अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पोलैंड में पूरी हो चुकी है. मेकर्स अब शाहरुख के साथ तीन धुआंधार एक्शन सीक्वेंस शूट करने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, राघव जुयाल, अरशद वारसी और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ‘किंग’ 2026 के आखिर या 2027 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है.
वीडियो: शाहरुख खान की कंपनी पर समीर वानखेड़े ने किया केस, वजह आर्यन खान की सीरीज से जुड़ी है