"तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इंटरव्यू मांगने की, शक्ल मत दिखाना", जब जर्नलिस्ट पर बरस बड़े शाहरुख
शाहरुख ने उस जर्नलिस्ट से कहा कि अपने एडिटर को लेकर आएं. अगर सुलह हो गई, तभी इंटरव्यू देंगे.
.webp?width=210)
Shah Rukh Khan करियर के शुरुआती दौर में अपने ऐटिट्यूड की वजह से काफी चर्चा में रहते थे. कई प्रसंग इसकी तसदीक करते हैं. हाल ही में वेटरन फिल्म जर्नलिस्ट Pooja Samant ने शाहरुख से जुड़ा एक वाकया सुनाया. उन्होंने बताया कि एक बार वो Baazigar के सेट पर शाहरुख का इंटरव्यू लेने गई थीं. मगर शाहरुख ने उन्हें बहुत बुरी तरह से डांट दिया था.
हिंदी रश के साथ हुए इंटरव्यू में पूजा ने बताया कि उन दिनों वो फिल्मसिटी नाम की पत्रिका में काम करती थीं. इसी दौरान उन्हें शाहरुख के इंटरव्यू के लिए ‘बाज़ीगर’ के सेट पर भेजा गया. वो बताती हैं,
"हमारे जो एडिटर थे, शाहरुख खान और उनकी फिल्मों के खिलाफ़ काफ़ी लिखते थे. उस वक्त शाहरुख में थोड़ा घमंड भी था. मगर हमारे एडिटर को पता चला कि वो काफ़ी चर्चा में हैं. इसलिए उन्हें लगा कि शाहरुख को कवर पर लेना चाहिए और उनका इंटरव्यू जाना चाहिए. मगर पहले तो उनके खिलाफ़ लिखा गया था. इसलिए बंदा (शाहरुख) नाराज़ था."
पूजा आगे बताती हैं,
"मैं फिल्मीस्तान स्टूडियो चली गई. 'बाज़ीगर' का सेट लगा हुआ था. अब्बास-मुस्तन साहब सेट पर थे. 'ये काली-काली आंखें' की वहां शूटिंग चल रही थी. मैं वहां गई और किसी से पूछा कि शाहरुख खान कहां हैं? तो उन्होंने मुझे उनका कमरा बता दिया. शाहरुख तब चेनस्मोकर हुआ करते थे. बैठे-बैठे स्मोक कर रहे थे."
शाहरुख के गुस्से पर बात करते हुए पूजा ने कहा,
"मैंने बताया कि मैं फलां-फलां पत्रिका से आई हुई हूं. इतना सुनते ही वो बोले- ‘क्या-क्या लिखते हो आप? शक्ल मत दिखाना मुझे. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझसे इंटरव्यू मांगने की? कभी अच्छा लिखा है मेरे बारे में? अगर तुममें हिम्मत है, तो आज के आज अपने एडिटर को लेकर आओ. अगर हमारे बीच सुलह हुई तो मैं तुम्हें इंटरव्यू दूंगा. वरना मेरा नाम बदल देना’."

पूजा बताती हैं कि शाहरुख की डपट सुनकर वो काफ़ी घबरा गई थीं. वो तुरंत फिल्मीस्तान स्टूडियो से बाहर आईं और एक फोन बूथ से एडिटर को कॉल किया. किसी तरह रिक्वेस्ट करके उन्होंने एडिटर को सेट पर बुलाया. दोनों साथ में शाहरुख के पास पहुंचे. पूजा ने दोनों को मिलवाया. मगर शाहरुख एडिटर को देखते ही सोफ़ा से सीधा उन पर कूद पड़े. दोनों में खूब बहस हुई. शाहरुख ने अपनी पूरी नाराज़गी उन पर उतार दी. हालांकि बाद में उनका गुस्सा शांत हुआ और दोनों में हाथों-हाथ वहीं सुलह भी कर ली. इसके बाद एडिटर पूजा के पास आए और कहा- "शाहरुख अब इंटरव्यू देगा तुम्हें." हुआ भी ठीक ऐसा ही. शाहरुख ने उन्हें इंटरव्यू दिया और तबसे आज तक दोनों अच्छे दोस्त बने हुए हैं.
वीडियो: 'शाहरुख कोयले पर ही सो जाया करता', दीपशिखा ने शाहरुख पर क्या कहा?