The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Salman Khan shot Shah Rukh Khan during Karan Arjun shoot party

जब तू-तू मैं-मैं हुई और सलमान में शाहरुख खान पर बंदूक तान दी!

शाहरुख गिर पड़े. राकेश रोशन कांपने लगे. और सलमान खान अपनी गन चेक कर रहे थे.

Advertisement
salman khan karan arjun shah rukh khan
जब शाहरुख-सलमान में झगड़ा हुआ और सलमान ने उन्हें गोली मार दी.
pic
यमन
30 अप्रैल 2023 (Updated: 30 अप्रैल 2023, 02:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 1995 की बात है. राजस्थान में ‘करण अर्जुन’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी. टीम सुबह जल्दी शूटिंग शुरू कर देती. और पैकअप होने में देर रात होती. मेकर्स ने सेट का माहौल थोड़ा एंटरटेनिंग बनाने के लिए एक रात ब्रेक लिया. राजस्थान के फोक डांसर बुलाए गए. छोटी-सी पार्टी रखी गई. अपने आसपास डांस होता देख सलमान की भी इच्छा हुई. वो अपने को-स्टार शाहरुख के पास गए. कहा कि आजा साथ में डांस करते हैं. शाहरुख दिन भर की थकान में चूर थे. मना कर दिया. सलमान ज़िद पर अड़ गए. तू-तू मैं-मैं हुई. पार्टी रुक गई. सब उन दोनों को देख रहे थे. 

शाहरुख और सलमान के बीच झगड़ा शुरू हो गया. शाहरुख ने धक्का दिया. पीछे हटे सलमान ने गन निकाली और उन्हें शूट कर दिया. शाहरुख खान गिर पड़े. सेट पर सन्नाटा पसर गया. दबी आवाज़ में किसी ने कहा कि मुझे तो पहले से ही लगता था कि सलमान ऐसा कुछ कर सकता था. हनी ईरानी भी वहां मौजूद थीं. उनको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. सलमान खान हाल ही में ‘आप की अदालत’ में बतौर गेस्ट आए थे. वहां उनसे इस किस्से के पीछे की कहानी पूछी गई. सलमान ने कहा कि ये सब उनका एक प्रैंक था. फिल्म की शूटिंग में ब्लैंक गन का इस्तेमाल होता है. जो दिखती असली गन जैसी ही है. सलमान ने इस बारे में बताया,

मैंने फिल्म के एक्शन डायरेक्टर भीकू वर्मा से एक ब्लैंक गन मंगवा ली. वहां पार्टी चल रही थी. कुछ देर के बाद मैं बोला कि शाहरुख मैं तुझे डांस के लिए बुलाऊंगा. तू मना कर देना. फिर वापस से बुलाऊंगा. झगड़ा होगा हम दोनों के बीच में. ये ब्लैंक गन है. मैं दूर से तुझे गोली मार दूंगा और तू गिर जाना.

karan arjun salman khan shah rukh khan
‘करण अर्जुन’ में शाहरुख और सलमान. 

प्लान के मुताबिक चीज़ें शुरू हुईं. सलमान ने डांस के लिए कहा. शाहरुख ने मना किया. बहस बढ़ी. सलमान ने गोली चला दी. शाहरुख गिर पड़े. ये सब सलमान के प्लान मुताबिक हो रहा था. लेकिन गिरने के बाद शाहरुख उठे नहीं. सलमान ने सोचा कि अब तक तो उन्हें उठ जाना चाहिए था. आगे बताया,

राकेश रोशन के हाथ कांपने लगे. वो बोले, “शाहरुख उठ”. शाहरुख और हम सब इतने थके हुए थे. कि हम शूटिंग सुबह छह बजे स्टार्ट किया करते थे. शाहरुख जो लेटा, वो सो गया. अब मैं शाहरुख को उठाऊं. कि क्या ड्रामा कर रहा है. शाहरुख उठे नहीं. सब पैनिक करने लगे. मैंने बंदूक चेक करने लगा. तभी खर्राटे की आवाज़ आने लगी. पठान ज़िंदा है. 

सलमान का प्लान उन्हीं पर बैकफायर कर गया. बाद में समझ आया कि थकान की वजह से शाहरुख सो ही गए थे. सलमान बताते हैं कि शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट परफॉर्मर हैं. वो मानते हैं कि फिल्म से बेहतर उन दोनों ने इस प्रैंक में परफॉर्म किया था. सब कंविंस हो गए थे कि सच में शाहरुख के साथ कुछ बुरा हुआ है.        
 

वीडियो: सलमान खान की वो अंडररेटेड फिल्में जिनके बारे में ज़्यादा बात नहीं होती

Advertisement

Advertisement

()