The Lallantop
Advertisement

जब शाहरुख-सलमान पीछे हट गए, मगर अंडरवर्ल्ड डॉन से भिड़ गई प्रीति ज़िंटा

अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रीति को गॉडफ्रे फिलिप्स नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. तोहफे में मिल रही 600 करोड़ की सम्पत्ति भी ठुकरा चुकी हैं प्रीति.

Advertisement
chori chori chupke chupke cast, Preity Zinta
फिल्म 'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके' की शूटिंग के दौरान गैंगस्टर छोटा शकील ने प्रीति को धमकी भरे फोन किए.
pic
अंकिता जोशी
13 मई 2025 (Updated: 13 मई 2025, 05:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक बार Preity Zinta एक अंडरवर्ल्ड डॉन से भिड़ गई थीं. प्रीति ने उसके खिलाफ गवाही दी थी. ये उस दौर की बात है, जब बॉलीवुड की हस्तियों के पास अंडरवर्ल्ड के कॉल आते थे. प्रीति को भी ऐसा ही एक फोन आया. उनसे 50 लाख रुपए की डिमांड की गई. इस दौरान प्रीति ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में Salman Khan और Rani Mukherji भी थीं. फिल्म की पूरी कास्ट ने उस डॉन के खिलाफ अपने बयान वापस ले लिए. मगर प्रीति नहीं डरीं. उन्होंने कोर्ट में उस गैंगस्टर के खिलाफ गवाही दी. इसके लिए प्रीति को Godfrey Philips National Bravery Award से नवाज़ा गया.  

दरअसल ये बात है साल 2001 की. प्रीति फिल्म 'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके' की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म को अब्बास-मुस्तन की जोड़ी डायरेक्ट कर रही थी. कागज़ात के मुताबिक फिल्म में हीरा कारोबारी भरत शाह और प्रोड्यूसर नाजिम रिज़वी का पैसा लगा था. मगर असलियत कुछ और थी. दरअसल ये फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के रुपयों से बन रही थी. कई एक्टर्स जो फिल्म से जुड़े थे, सबने इस केस से दूरी बना ली. मगर प्रीति ने गवाही दी. मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा था. इसलिए उनका बयान कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं. 50 लाख रुपयों की मांग की जा रही है. उनके बयान के आधार पर भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था. नाज़िम रिज़वी को भी दोषी माना गया था. बताया जाता है कि ऐसी धमकियां शाहरुख खान, सलमान खान, महेश मांजरेकर और संजय दत्त सहित कई एक्टर्स को मिली थीं. शिकायतें भी की गईं मगर बाद में सबने अपने बयान वापस ले लिए. अकेली प्रीति ने कोर्ट में गवाही दी थी.  

एक और मामला हुआ जो प्रीति के व्यक्तित्व का बख़ान करता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मामला फिल्ममेकर कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही से जुड़ा है. उन्होंने अपनी 600 करोड़ की सम्पत्ति प्रीति के नाम करने की घोषणा कर दी थी. शानदार अमरोही के बच्चे नहीं थे. वो प्रीति से बहुत स्नेह रखते थे और उन्हें अपनी बेटी जैसा मानते थे. एक अख़बार से बातचीत में शानदार अमरोही ने कहा -

"मैं प्रीति से काफी सीनियर हूं. पहली बार मैं उनसे एक होटल में मिला, जहां वो अपने पुरुष मित्र नेस वाडिया के साथ थीं. मैंने उनसे कहा कि आप मुझे मेरी बेटी के जैसी लगती हैं. मैंने उन्हें तोहफे भी भेजे. जब मेरे भाई-बहनों के साथ मेरे मसले हुए, तब मेरा हौसला बढ़ाने प्रीति मेरे घर आईं. अब मुझे उसके नाराज़ होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता."

हालांकि शानदार अमरोही की मौत के बाद 2015 में प्रीति के अमरोही परिवार पर केस किया. प्रीति ने लॉ सूट फाइल किया कि अपने परिवार के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए प्रीति ने शानदार अमरोही को दो करोड़ रुपए दिए थे. वो पाने के लिए प्रीति ने कानूनी कार्रवाई की.

प्रीति ज़िंटा के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है. उनकी डेब्यू फिल्म थी शाहरुख खान स्टारर 'दिल से'. फिर बॉबी देओल के साथ वो 'सोल्जर' में नज़र आईं. तीनों खान और इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ फिल्म्स कर चुकी हैं प्रीति. 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'कोई मिल गया', 'सलाम नमस्ते', 'वीर जारा' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. आने वाले दिनों में वो सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. आमिर खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म तकरीबन बनकर तैयार हो चुकी है. 15 दिनों के पैचवर्क की शूटिंग बाकी है. मगर भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच सनी देओल ने इस फिल्म पर काम रोक दिया है. क्योंकि ये फिल्म दोनों देशों के बीच सौहार्द की बात करती है. फिलहाल, सनी ने अपना सारा फोकस ‘बॉर्डर 2’ पर लगा रहे हैं. क्योंकि ये फिल्म कारगिल युद्ध की कहानी दिखाएगी. जो आज के समय के लिहाज से ज़्यादा मुफीद है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Preity Zinta ने बताया Shahrukh Khan के साथ फिल्मों में कब दिखेंगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement