The Lallantop
Advertisement

जब 'दिल से' के सेट पर मणि रत्नम ने मनीषा की कमी छुपाने के लिए मीता को ढंक दिया

Mita Vashisht ने Manisha Koirala, Shahrukh Khan और Mani Ratnam के साथ Dil Se में साथ काम किया. मगर एक सीन में मणि ने मनीषा का पक्ष लिया, जिससे मीता को निराशा हुई.

Advertisement
 Mita Vashisht, mani ratnam, manisha koirala, dil se,
मणि रत्नम और मनीषा कोईराला ने 'बॉम्बे' और 'दिल से' जैसी फिल्मों में साथ काम किया.
pic
शशांक
1 अगस्त 2024 (Published: 19:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mita Vashisht. सिनेमा औऱ टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम. पिछले दिनों मीता दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में पहुंची थीं. यहां उन्होंने Mani Ratnam के साथ Dil Se में काम करने को लेकर बातें कीं. Shahrukh Khan, Manisha Koirala और Preity Zinta स्टारर इस फिल्म में मीता ने एक आतंकवादी का रोल किया था. इस इंटरव्यू में मीता ने बताया कि मणि रत्नम ने एक सीन में मनीषा कोईराला का पक्ष लिया था. ताकि वो सपोर्टिंग एक्टर के सामने फीकी न लगें.  

‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में आईं मीता से पूछा गया कि मणि रत्नम के साथ उनका काम करने का अनुभव कैसा रहा था. उन्हें क्या ब्रीफ दिया जाता था. इस पर मीता ने कहा, 

"मणि रत्नम स्क्रिप्ट को बदलते रहते हैं. देखिए क्या हुआ न, फिल्म का सेकेंड हाफ टेररिस्ट और उनकी गैंग पर केंद्रित रहता है. जो दिल्ली में घुसते हैं. अगर मैं आज देखती हूं, तो ये एक बहुत खूबसूरत फिल्म है. उस समय मैंने ये फील किया कि वो फिल्म के सेकंड हाफ को बदलते रहे. मनीषा के मुफीद बनाने के लिए. क्योंकि मनीषा फिल्म की हिरोइन थी. वहां मुझे उनसे थोड़ी निराशा हुई."

अपनी इस बात को विस्तार से बताते हुए मीता कहती हैं, 

"क्योंकि मैंने अपने बाइसेप्स, मसल्स पर बहुत मेहनत की थी. इसकी ट्रेनिंग के लिए मैं रोज़ बीच पर जाती थी. मैंने अपने बाइसेप्स बनाए. क्योंकि मेरा किरदार एक ट्रेन्ड किलर का है. उन्होंने हमें स्क्रिप्ट पहले कभी नहीं बताई. लेकिन उस वक्त मणि रत्नम भगवान की तरह थे. उन्होंने मुझे कहा कि मेरी फिल्म में तुम्हारा रोल 'द्रोहकाल' से बड़ा होगा. ‘द्रोहकाल’ के लिए मुझे अवॉर्ड मिला था. उन्होंने मुझे पूरा रोल बताया नहीं. मुझे लगता है शाहरुख के अलावा उन्होंने किसी को नहीं बताया होगा. जब शूटिंग शुरू हुई, तो मुझे दो-तीन चीज़ो में निराशा हुई. एक सीन है, जहां मैं मनीषा को बॉम्ब पहनाती हूं. उस वक्त मनीषा की बॉडी पर कपड़े कम हैं और मैं पूरी बाजू की टी-शर्ट पहनी है."

मीता इस बातचीत में आगे जोड़ती हैं, 

"शुरू में वो सीन ऐसा नहीं था. पहला टेक हुआ, तो मैंने भी बस बॉम्ब जैकेट पहनी थी. और वैसा ही जैकेट, मनीषा नहा-धोकर आई है, मैं उसे पहना रही हूं. हम दोनों का शरीर एक तरह से नग्न है थोड़ा. सिर्फ बॉम्ब जैकेट है और दोनों की बाहें दिख रही हैं. पहला टेक हो गया. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन थे. उन्होंने शॉट को अच्छा कह दिया. क्योंकि उन दिनों वीडियो देखने के लिए मॉनिटर नहीं होते थे. डायरेक्टर, सिनेमैटोग्राफर से ही पूछता था. संतोष ने कह दिया, ‘ओके. गुड टेक. मणि नेक्स्ट शॉट’. इतने में मणि ने एक और टेक के लिए कहा. फिर उन्होंने कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर पिया बेनेगल को बुलाया. ‘पिया इधर आओ’. और उन्होंने उनसे कुछ कहा. पिया ने मुझे बुलाया, ‘मीता हम आपको टी-शर्ट दे रहे हैं’. फिर मणि जी की आवाज़ आई, ‘टी-शर्ट नहीं उसे पूरा कवर करो’. तब मुझे समझ आया कि अच्छा मेरी बॉडी मनीषा की बॉडी पर हावी हो रही है. क्योंकि उसने कोई मसल नहीं बनाए. अपने शरीर की तरफ खास ध्यान नहीं दिया था. केवल उसका चेहरा खूबसूरत था, तो वो उसी पर ध्यान दे रही थी. इसलिए उन्होंने मुझे कवर कर दिया."

 मणि रत्नम इस फिल्म से पहले ‘बॉम्बे’ में भी मनीषा के साथ काम कर चुके थे. मगर ‘दिल से’ के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. मनीषा, पिछली बार कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘शहज़ादा’ में नज़र आई थीं. वहीं मणि रत्नम ‘पोन्नियिन सेल्वन’ बनाने में लगे हुए थे. अब वो कमल हासन के साथ ‘ठग लाइफ’ नाम की फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं.

 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: मीता वशिष्ठ ने इरफान, शाहरुख, आमिर खान के राज बताए, बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का सच खोला!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement