The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Kader Khan Scolded Tusshar Kapoor but Ended Up Giving Him a Life Lesson

कादर खान ने तुषार कपूर को ऐसी डांट पिलाई कि ज़िंदगी भर नहीं भूलेंगे!

तुषार बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कादर खान के पास गए थे. तब कादर खान ने उन्हें बड़ी बात सिखा दी.

Advertisement
tusshar kapoor, kader khan,
तुषार ने कादर खान को अपने पसंदीदा एक्टर्स में से एक बताया.
pic
शुभांजल
13 जून 2025 (Updated: 13 जून 2025, 09:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tusshar Kapoor ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. उन्होंने Chal Mere Bhai में David Dhawan को असिस्ट किया था. इसके अलावा वो कई दूसरी फिल्मों में भी AD का काम कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने Kader Khan से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. तुषार ने बताया कि AD के दिनों में कादर खान उनसे नाराज हो गए थे.

तुषार पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'कंपकंपी' का प्रोमोशन कर रहे थे. इसी दौरान वो द लल्लनटॉप के ऑफिस भी आए. यहीं पर उन्होंने कादर से साथ हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा,

"वो (कादर) नाराज़ हो गए थे. शूट थी और मैं उनको बुलाने गया था. मैंने उनको कहा कि सर, शॉट तैयार है. उन्होंने मुझे देखा और कहा-'ये लड़का यहां पहली बार आया है. ये नया AD है?' मैंने कहा-'जी सर, मैं नया AD हूं.' इस पर उन्होंने मुझसे कहा-'आपको आकर पहले अपने आप को इन्ट्रोड्यूस करना पड़ेगा. केवल आकर ये मत कह दो कि शॉट रेडी है, समय हो गया है. अपने आपको इन्ट्रोड्यूस करो और एक्टर को गुड मॉर्निंग कहो.' मैं ऐसा करने को लेकर उतना सहज नहीं था क्योंकि वो बहुत सीनियर थे. लेकिन ठीक है, सीख लिया मैंने कुछ उनसे."

तुषार ने आगे कहा,

"डांटा तो नहीं था उन्होंने. लेकिन वो थोड़ा इर्रिटेट जरूर हो गए थे. लेकिन बाद में मैंने बतौर एक्टर भी उनके साथ काम किया. 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में  मैंने उनके साथ काम किया था. मेरे पसंदीदा एक्टर्स में से एक. और मैंने उनसे एक बात सीखी कि जब आप किसी भी प्रोफेशन में नए होते हैं, और जब आपसे कुछ करने को कहा जाता है, जब आप किसी सीनियर से बात करते हैं, तो पहले खुद का परिचय दीजिए."

तुषार से 'गोलमाल 5' पर भी अपडेट मांगी गई. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर ज्यादा कुछ पता नहीं. इसकी कहानी जरूर लिखी जा रही है. मगर सही जानकारी केवल रोहित शेट्टी ही दे सकते हैं.

वीडियो: फिल्म एक्टर कादर खान की कहानी जिनका जन्म काबुल में हुआ और मौत कनाडा में

Advertisement