The Lallantop
Advertisement

जब गजराज राव ने शाहरुख खान को मारा धक्का और मणि रत्नम ने उन्हें वॉर्निंग दे डाली

Shahrukh Khan और Gajraj Rao के बीच ये घटना Dil Se की शूटिंग के दौरान हुई थी. फिर ये बात शाहरुख को पता चली और ये हुआ.

Advertisement
gajraj rao, shah rukh khan, malaika arora, dil se,
फिल्म के रिहर्सल के दौरान हुई इस घटना पर गजराज ने खुलकर बात की.
pic
शुभांजल
1 मई 2025 (Published: 01:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1998 में आई Dil Se फिल्म Shah Rukh Khan की सबसे खूबसूरत फिल्मों में एक मानी जाती है. हाल ही एक्टर Gajraj Rao ने इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के दौरान उन्होंने शाहरुख को धक्का मार दिया था. इसे देखकर डायरेक्टर Mani Ratnam उन्हें वॉर्न करने चले आए थे. हालांकि जब शाहरुख को ये बात पता चली, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कि उनके प्रोफेशनलिज्म की मिसाल कायम करता है.

ज़ूम को दिए गए एक इंटरव्यू में गजराज राव ने ये घटना बताई. उन्होंने कहा,

"शाहरुख खान साहब के साथ हमारा सीन था. मैं, पीयूष मिश्रा और राजा– हम तीनों CBI अफ़सर बने थे, जो उन्हें पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रहे थे. जब हम उन्हें पकड़ते हैं, तो उसमें थोड़ी-सी धक्का-मुक्की होती है. मैं उनका गिरेबान पकड़कर एकदम से उन्हें दीवार की तरफ धक्का दे देता हूं."

ये सब कुछ रिहर्सल के दौरान हुआ था. रिहर्सल के बाद मणि रत्नम गजराज के पास आए और उन्हें एक कोने में लेकर गए. फिर बहुत धीमी आवाज में उन्हें लगभग नसीहत देते हुए कहा,

“गजराज! शाहरुख एक हीरो हैं, स्टार हैं. हमें फिल्म पूरी करनी है. तुम ऐसा नहीं कर सकते. उन्हें इस तरह धक्का मत दो."

गजराज आगे बताते हैं,

"तब हम रॉ थे. दिल्ली में थे. थिएटर कर रहे थे. हमें डिप्लोमेसी नहीं आती थी. हम जोश में थे. लेकिन शाहरुख की एनर्जी हमसे भी दस हज़ार गुना ज़्यादा थी.”

खैर, इधर मणि गए और उधर से शाहरुख आ गए. उन्होंने गजराज के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा,

“गजराज! तू वही करना जो तूने किया था."

बकौल गजराज, उनकी एक तरफ कुआं था और दूसरे तरफ खाई. लेकिन शाहरुख की बात ने उनका हौसला बढ़ाया. दोनों ही एक्टर्स ने पूरे जोश के साथ वो सीन शूट किया. बिल्कुल वैसे ही, जैसा शाहरुख चाहते थे. हालांकि गजराज ये भी बताना नहीं भूले कि शाहरुख खुद भी शूटिंग के वक्त उन्हें एकाध मुक्के लगा दिया करते थे. उनकी तारीफ करते हुए गजराज कहते हैं,

"शाहरुख की पर्सनैलिटी इतनी करिश्माई है कि वो आपसे शूटिंग में मिलें, बगीचे में मिलें, रेस्टोरेंट में मिलें, कहीं स्क्रीनिंग पर मिलें. वो देखते हैं तो लगता है कि 100 लोगों को देख रहे हैं. लेकिन लगता है आपसे ही बात कर रहे हैं."

गजराज का ये किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद फैन्स शाहरुख के पेशेवर रवैये की तारीफ कर रहे हैं. ‘दिल से’ मणि रत्नम की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. इसमें शाहरुख के अलावा मनीषा कोईराला और प्रीति जिंटा भी अहम किरदारों में थे. बताया जाता है कि ये मणि रत्नम की टेररिज़्म ट्रिलजी की आखिरी फिल्म थी. इस अनकही ट्रिलजी की शुरुआत ‘रोजा’ से हुई थी. ‘बॉम्बे’ को इसकी अगली कड़ी के तौर पर देखा गया. और ‘दिल से’ से ये ट्रिलजी अपने मकाम तक पहुंची.  

वीडियो: बाजीगर फिल्म के राइटर ने शाहरुख के निगेटिव रोल पर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement