"मैंने सलमान खान से कहा मेरे पास काम नहीं है, वो बोले तुम बिग बॉस डायरेक्ट करो"
'जुम्मा चुम्मा' और 'तू चीज़ बड़ी है मस्त' फेम कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने कहा कि सलमान उनके लिए भगवान जैसे हैं. जब काम और पैसों की ज़रूरत पड़ी, उन्होंने हमेशा सलमान की तरफ़ देखा.
.webp?width=210)
एक कोरियोग्राफर हैं Chinni Prakash. ‘तम्मा तम्मा’, ‘जुम्मा चुम्मा’, ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ और ‘शहर की लड़की’ समेत सैकड़ों गाने कोरियोग्राफ कर चुके हैं. मगर एक दौर ऐसा भी आया, जब उनके पास काम नहीं था. मुश्किल की इस घड़ी में उन्होंने Salman Khan से मदद मांगी. दोनों ने Karan Arjun, Saajan और Dabangg जैसी फिल्मों पर साथ काम किया था. हालिया इंटरव्यू में चिन्नी ने बताया कि सलमान ने न केवल उन्हें काम दिया, बल्कि Bigg Boss डायरेक्ट करने की ज़िम्मेदारी तक दे डाली.
फ्राइडे टॉकीज़ से हुई बातचीत में चिन्नी बताते हैं उन्होंने सलमान के साथ कई फिल्में की हैं. उनके मुताबिक, सलमान का दिल सोने जैसा खरा है. इसलिए जब चिन्नी को काम की ज़रूरत पड़ी, तो उन्होंने सलमान से ही कॉन्टैक्ट किया. वो बताते हैं,
"मेरे लिए सलमान एक सेवियर हैं. जब भी मेरे पास काम नहीं होता था, मैं उन्हें मैसेज करता- 'सलमान, मुझे काम चाहिए' और वो तुरंत मदद कर देते थे. मुझे अभी भी याद है कि मैं थाईलैंड में एक साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग कर रहा था. मैंने उन्हें ये मैसेज भेजा और फिर शूटिंग में लग गया. मुझे तो इसका ध्यान तक नहीं था."
मगर सलमान ने इस मैसेज को हल्के में नहीं लिया. चिन्नी बताते हैं,
"मुझे सलमान का कॉल आया कि तुरंत आओ. तुम कल से 'बिग बॉस' डायरेक्ट करोगे. उस समय शो शुरू होने वाला था. उन्होंने कहा कि कल से तुम डायरेक्टर हो, जल्दी आ जाओ. सलमान ऐसे ही इंसान हैं. ज़्यादा नहीं सोचते, दिल के बहुत बड़े हैं. सलमान की तुलना आप इंडस्ट्री में किसी और से नहीं कर सकते."

चिन्नी सलमान को 'भगवान' कहने से भी नहीं हिचकिचाए. अपना इमोशन जाहिर करते उन्होंने कहा,
"मेरे लिए वो भगवान जैसे हैं. उन्होंने मुझे डायरेक्शन के ऑफर दिए. मैंने वो ऑफर नहीं लिया, ये अलग बात है. फिल्म में पहले से डायरेक्टर होता है, बावजूद इसके वो मुझे कॉल करते हैं. वो सच में ईश्वर के भेजे बच्चे हैं. हर किसी के पास उनके जैसा दिल नहीं होता. बाकी लोगों के बारे में मुझे नहीं पता."
चिन्नी ने बताया कि ज़िंदगी में जब भी कभी उन्हें मदद की ज़रूरत पड़ी, उन्होंने सलमान को याद किया है. चाहे उन्हें पैसों की कमी पड़ी हो या काम की, उन्होंने हमेशा सलमान को कॉन्टैक्ट किया. ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान अपने लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. चिन्नी और सलमान ने पिछली बार ‘अंतिम’ फिल्म में साथ काम किया था. चिन्नी प्रकाश को ‘जोधा अकबर’ फिल्म का गाना ‘अज़ीम-ओ-शान’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
वीडियो: अनुराग कश्यप के भाई ने सलमान खान को गुंडा कहा था, एक्टर ने फिर भी उनकी फिल्म प्रमोट कर दी


