The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Anupam Kher slapped a reporter and Salman Khan, Sanjay Dutt and Jackie Shroff stood up in his support

जब अनुपम खेर ने रिपोर्टर को थप्पड़ मारा और सलमान, संजय समेत पूरी इंडस्ट्री सपोर्ट में खड़ी हो गई

इस घटना पर बात करते सलमान खान, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ का वीडियो वायरल हो रहा है. जानिए क्यों मारा था अनुपम खेर ने थप्पड़.

Advertisement
anupam kher slap, salman khan, sanjay dutt
अनुपम खेर के थप्पड़ मारने के समर्थन में बात करते सलमान और संजय.
pic
श्वेतांक
17 जनवरी 2023 (Updated: 17 जनवरी 2023, 04:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये 1992 का वीडियो है. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स मीडिया के खिलाफ सड़कों पर उतर गए थे. ये सारा तमाशा इसलिए शुरू हुआ था क्योंकि Anupam Kher ने चर्चित गॉसिप मैगज़ीन Stardust के एक रिपोर्टर को थप्पड़ मार दिया था. क्योंकि वो रिपोर्टर उनके बारे में गलत रिपोर्ट छाप रहा था. ये जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें Salman Khan से लेकर Sanjay Dutt और Jackie Shroff गॉसिप मैगzeens को लताड़ते नज़र आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर सबसे पहले ये वीडियो @bobbytalkscinema नाम के पेज पर पाया गया. जिसे @rarephotoclub ने वायरल कर दिया. रेयर फोटो क्लब नाम का ये इंस्टाग्राम हैंडल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े पुराने और रेयर वीडियोज़ शेयर करता है. इस वीडियो में पूरी फिल्म इंडस्ट्री अनुपम खेर के समर्थन में खड़ी नज़र आ रही है. सबका मानना है कि एंटरटेनमेंट जर्नलिज़्म के नाम पर पीत पत्रकारिता हो रही है, जो कि सही नहीं. संजय दत्त से जब अनुपम खेर के थप्पड़ कांड पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अगर अनुपम की जगह वो होते, तो 'कुछ तोड़ देते'.

सलमान खान ने अनुपम खेर का बचाव करते हुए कि मीडिया वाले फिल्म स्टार्स की जो छवि गढ़ते हैं, वो भी तो थप्पड़ जैसा ही है. क्योंकि फिल्म स्टार्स असल में वैसे नहीं हैं. जैसी श्रॉफ ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी. कहा कि वो लोग आए दिन एक्टर्स के बाय-सेक्शुअल या गे होने की खबरें छापते रहते हैं. जो कि उनका काम नहीं है. उनका काम सिनेमा पर बात करना है. मगर वो लोगों की निजी ज़िंदगियों में घुस आते हैं. अनुपम खेर कहते हैं कि वो इतनी मुश्किलों का सामना करके फिल्म इंडस्ट्री में आए. अपने लिए एक मकाम बनाया. और कोई भी रिपोर्टर आकर उनके बारे में कुछ भी बोलकर या अफवाह फैलाकर चला जाता है. अनुपम ये भी कहते हैं कि मीडिया ने उनके खिलाफ एक तख्ती पर लिखा था- 'नो हेयर नो ब्रेन'.

एक्टर्स का ये कहना था कि इन मैगज़ीन्स में छपी रिपोर्ट्स की वजह से कई एक्टर्स और फिल्मी लोगों के घर टूटे हैं. अनुपम खेर थप्पड़ कांड के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने 6 मैगज़ीन्स को इंटरव्यू देने बंद कर दिए थे. हालांकि बाद में दोनों बिरादरी ने आपसी सहमति से वो मसला सुलझाया.  

# अनुपम खेर ने स्टारडस्ट मैगज़ीन के रिपोर्टर को थप्पड़ मारा क्यों था?

1992 में स्टारडस्ट मैगज़ीन ने एक रिपोर्ट छापी. इसमें कहा गया कि अनुपम खेर ने एक एक पॉपुलर एक्ट्रेस की बहन को मोलेस्ट करने की कोशिश की. ये रिपोर्ट लिखी थी ट्रॉय रिबेरो (Troy Rebeiro) नाम के रिपोर्टर ने. ट्रॉय का कहना था कि उस महिला ने अनुपम की इस हरकत की शिकायत की थी. ये कंफर्म करने के लिए उन्होंने अनुपम को फोन भी किया था. मगर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. इसलिए उन्होंने वो रिपोर्ट उनका पक्ष जाने बिना छाप दी.

anumap kher, mithila kulkarni, molestation,
ये स्टारडस्ट मैग्ज़ीन की वही रिपोर्ट है, जिस पर इतना हंगामा बरपा.

इस रिपोर्ट के छपने के बाद ट्रॉय एक फिल्म सेट पर पहुंचे. यहां अनुपम खेर यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ की शूटिंग कर रहे थे. अनुपम ने ट्रॉय को देखते ही एक करारा तमाचा मार दिया. इसके बाद अनुपम उस मैगज़ीन को कोर्ट ले गए. कोर्ट ने उस रिपोर्ट के छपने पर रोक लगा दी. बावजूद इसके स्टारडस्ट ने वो रिपोर्ट छापी. स्टारडस्ट के मालिक नारी हिरा ने कहा कि स्टारडस्ट मैगज़ीन के जुलाई एडिशन की खेप निकल चुकी थी. इसलिए वो उस रिपोर्ट को रोक नहीं सकते थे. इसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने कन्टेम्प्ट ऑफ कोर्ट माना. और मैगज़ीन के एडिटर और मैनेजर पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया.

मगर कोर्ट से बाहर हंगामा ज़्यादा बड़ा हो गया था. मुंबई में रहने वाले कई फिल्म स्टार और टेक्निशियन लोग मीडिया की हरकतों के खिलाफ सड़क पर उतर गए. विरोध प्रदर्शन हुए. फाइनली मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री ने आपस में ही बैठकर मामला सॉर्ट कर लिया. 

वीडियो: अनुपम खेर ने सुनाया 37 रुपए और दिवालिया होने का किस्सा

Advertisement