The Lallantop
Advertisement

ऋतिक रोशन और एटली के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग, क्या होने वाला है?

ऋतिक रोशन कृष 4 में व्यस्त हैं और एटली अल्लू अर्जुन स्टारर A6 x AA22 पर जुटे हैं. मगर इन दोनों की मुलाकात ने फैन्स की उत्सुकता बढ़ा दी है.

Advertisement
Atlee, Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन और एटली के बीच साल 2024 में मीटिंग हुई.
pic
अंकिता जोशी
16 मई 2025 (Published: 02:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan और Atlee, दोनों ही अपनी अपनी आने वाली मेगाबजट फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऋतिक फिलहाल War 2 में लगे हुए हैं. एटली A6 x AA22 में व्यस्त हैं. इसमें Allu Arjun लीड रोल में हैं. मगर इस सब के बीच ऋतिक और एटली साथ में काम करने को लेकर कुछ समीकरण बना रहे हैं. दोनों के बीच एक सीक्रेट मीटिंग भी हो चुकी है.  

दरअसल, साल 2024 के सेकंड हाफ में एटली और ऋतिक रोशन के बीच एक मीटिंग हुई. बॉलीवुड हंगामा ने इस बारे में सूत्रों के हवाले से ख़बर लिखी कि एटली के प्रोडक्शन में बनी ‘बेबी जॉन’ की रिलीज़ के बाद ये दोनों मिले. सूत्रों ने बताया -

“दोनों एक-दूसरे के काम की क़द्र करते हैं. और इस मीटिंग में उन्होंने सिनेमा और उसके इतर भी कई मसलों पर बात की.”

हालांकि जिन्हें ये उम्मीद है कि इन दोनों की कोई फिल्म जल्द ही साथ आने वाली है, उनके हाथ निराशा लगने वाली है. इस बारे में विस्तार से बताते हुए सूत्रों ने कहा -

“दोनों मिले. दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करने की इच्छा जताई. मगर दोनों ही जानते हैं कि आने वाले दो साल तो ये मुमकिन नहीं है. क्योंकि एटली ने अभी A6 x AA22 पर काम शुरू किया. जिससे फ़ारिग होने में उन्हें वक्त लगेगा. दूसरी तरह ऋतिक भी ‘कृष 4’ में व्यस्त होने वाले हैं. दोनों हाई प्रोफाइल फिल्में हैं, जिन्हें पूरा होने में काफी समय लगेगा. हालांकि दोनों ने सही वक्त पर साथ काम करने की ख्वाहिश जताई है. मगर फिलहाल इस कौलेब के लिए फैन्स को इंतज़ार करना होगा.”

बहरहाल, A6 x AA22 एटली और अल्लू अर्जुन की साइंस फिक्शन फिल्म है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक A6 x AA22 में अल्लू अर्जुन खूंखार योद्धा कि किरदार में दिखेंगे. ये फिल्म पैरलल यूनिवर्स के सेट-अप पर बनाई जाएगी. जिसमें वो डबर रोल में दिखाई पड़ेंगे. ये दोनों किरदार अलग-अलग समय पर अलग-अलग युद्ध का हिस्सा बनेंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अल्लू अर्जुन फिल्म में जुड़वां भाइयों के रोल में होंगे. इस एक्शन फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवंस से ट्रेनिंग ले रहे हैं. जो इससे पहले राजामौली की RRR के लिए Jr NTR को ट्रेन कर चुके हैं. इस फिल्म में एक अल्लू अर्जुन के अपोजि़ट तीन हीरोइनों के होने की भी बात कही जा रही है. जिसमें से एक रोल के लिए मृणाल ठाकुर का नाम फाइनल किया जा चुका है. बाकी दो रोल्स के लिए जाह्नवी कपूर समेत कई दूसरी एक्ट्रेसेज़ से बातचीत जारी है. 

वहीं ‘कृष’ फ्रेंचाइज़ की चौथी फिल्म ‘कृष 4’ टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर बन रही है. इस फिल्म में ‘कोई मिल गया’ से लेकर ‘कृष 3’ तक के सारे किरदार नज़र आएंगे. इसमें जादू, रोहित मेहरा, प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा और समेत समेत सबके कैरेक्टर्स शामिल हैं. मेकर्स इसे इंटरनेशनल सुपरहीरो फिल्म की तरह बनाना चाहते हैं यशराज फिल्म्स इसे 2026 की पहली तिमाही में फ्लोर पर ले जाने की तैयारी में है. इस फिल्म को ऋतिक रोशन खुद डायरेक्ट करेंगे. यानी ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा. 

वीडियो: महाभारत सीरीज के लिए अल्लू अर्जुन से मिले आमिर, अर्जुन का रोल किया ऑफर!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement