The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • What Happened During Suniel Shetty’s First Meeting with Akshay Kumar That Left Him Deeply Shaken?

जब अक्षय कुमार से पहली बार मिले सुनील शेट्टी और बुरी तरह डर गए

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने 'वक्त हमारा है' में पहली बार साथ काम किया था. ये घटना इसी फिल्म के सेट पर घटी थी.

Advertisement
suniel shetty, akshay kumar,
सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने कॉमेडी से लेकर एक्शन तक हर जॉनर में साथ काम किया है.
pic
शुभांजल
12 मई 2025 (Published: 09:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar और Suniel Shetty ने साथ में कई फिल्में कीं. इसमें एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी हर किस्म का सिनेमा शामिल है. आने वाले दिनों में ये जोड़ी Hera Pheri 3  में नज़र आने वाली है. हाल ही में सुनील ने अक्षय से हुई अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि अक्षय से हुई इस मुलाकात ने उन्हें बहुत डरा दिया था. क्या है पूरा मामला, बताते हैं.

अक्षय और सुनील ने पहली बार 1993 में रिलीज हुई 'वक्त हमारा है' में साथ काम किया था. इसी फिल्म के सेट पर दोनों पहली बार मिले थे. रेडियो नशा से हुई बातचीत में सुनील ने इस मुलाकात से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि अक्षय से डरने की असली वजह कुछ और नहीं, बल्कि उनके एक कजिन की मौत थी. सुनील कहते हैं,

"मैं उस पहली मुलाकात को कभी नहीं भूल सकता. मेरा एक कजिन था, उल्लास. वही पहला इंसान था, जिसने मेरी तस्वीरें बाहर भेजी थीं और मुझे मेरा पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था. उसी समय मैंने उसे एक कार एक्सिडेंट में खो दिया था. उसकी उम्र मुश्किल से 27-28 साल रही होगी!"

सुनील ने बताया, अक्षय दिखने में बिल्कुल उल्लास जैसे ही थे. दोनों के हाव-भाव भी लगभग एक से थे. इस बारे में विस्तार से बात करते हुए सुनील बताते हैं,

"जब मैंने अक्षय को देखा, तो एक पल के लिए मुझे लगा कि उसमें मेरे भाई जैसी ही बॉडी लैंग्वेज है. क्लीन शेव चेहरा, खूबसूरत शख्सियत और लंबा कद. अक्षय से मेरी पहली बात ये थी कि तुम मुझे मेरे भाई की याद दिलाते हो, जिसे मैंने एक हादसे में खो दिया था!"

मगर उन्हें अक्षय से डर क्यों लगा? इस पर बात करते हुए सुनील ने कहा,

"मैंने उसे (अक्षय) ये भी कहा था कि ये मेरे लिए डरावना है कि मुझे हर रोज़ तुम्हारे साथ काम करना होगा. क्योंकि तुम्हें देखकर मुझे हर बार अपने भाई की याद आएगी. हुआ भी ठीक वैसा ही. जब भी कोई लंबी रात होती, तो वो माहौल को हल्का बना देता. अक्षय से बड़ा मस्तीखोर कोई नहीं है इस दुनिया में!"

सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने 'मोहरा', 'धड़कन' और 'हेरा फेरी' जैसी पॉपुलर फिल्मों में साथ काम किया है. 'हेरा फेरी 3' में दोनों एक बार फिर साथ दिखने वाले हैं. सुनील और अक्षय के अलावा परेश रावल भी इसकी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में सुनील ने बताया कि IPL खत्म होने से पहले फिल्म का टीजर आ जाएगा. मगर पहलगाम हमले और ऑपरेश सिंदूर के बाद चीज़ें बदल गई हैं. कई फिल्म इवेंट्स कैंसिल हो रहे हैं. फिल्मों की रिलीज़ आगे खिसकाई जा रही है. कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में ‘हेरा फेरी 3’ की टाइमलाइन पर इसका क्या फर्क पड़ता है, ये देखने वाली बात होगी. ख़ैर, इस फिल्म से अक्षय, सुनील और परेश की OG तिकड़ी दोबारा बड़े पर्दे पर लौटेगी. खास बात ये है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी एक बार फिर प्रियदर्शन को ही दी गई है. उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म भी डायरेक्ट की थी. उम्मीद है कि ‘हेरा फेरी 3’ साल 2026 में रिलीज़ हो सकती है.

वीडियो: हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन के रोल पर क्या बात सामने आई?

Advertisement