300 घोड़ों और धमाकों के साथ घने जंगल में शूट होगा 'वेलकम 3' का धांसू क्लाइमैक्स
सेट पर नहीं, बल्कि नॉर्थ इंडिया के घने जंगल में 20 दिनों तक चलेगा 'वेलकम टु द जंगल' का क्लाइमैक्स का शूट.

Dharmendra के घर आने के बाद Sunny Deol मीडिया पर क्यों भड़के? Tumbbad फेम डायरेक्टर Rahi Anil Barve Javed Jaffrey को लेकर कौन सी फिल्म लाने वाले हैं?
Akshay Kumar स्टारर Welcome to the Jungle का क्लाइमैक्स कैसा होगा?
# नॉर्थ इंडिया में शूट होगा 'वेलकम 3' का क्लाइमैक्स
'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' का आखिरी शेड्यूल शूट होना बाकी है. मिड-डे की रिपोर्ट कहती है कि ये डायरेक्टर अहमद खान इसे नॉर्थ इंडिया में शूट करेंगे. फिल्म के क्लाइमैक्स में घने जंगल के एक्शन सीन हैं. चेज़ सीन हैं. 300 घोड़ों के साथ एक सीक्वेंस है. अहमद ये सब बनाए हुए सेट के बजाय रियल लोकेशन पर फिल्माना चाहते हैं. ये 20 दिन का शेड्यूल होगा, जो दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा. इसके बाद कास्ट और क्रू दुबई पहुंचेंगी. वहां फिल्म का इंट्रोडक्शन सॉन्ग शूट होगा.
# राही अनिल बरवे की 'मायासभा' का पोस्टर आया
'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की दूसरी फिल्म 'मायासभा' पर अपडेट आया है. राही ने ये फिल्म 'तुम्बाड' रिलीज़ होने के ठीक बाद, साल 2018 में ही अनाउंस कर दी थी. फिल्म की शूटिंग भी हो गई थी, मगर ये रिलीज़ नहीं हुई. इसमें जावेद जाफ़री लीड रोल में हैं. राही अनिल बर्वे ने हाल ही में इसका मोशन पोस्टर रिलीज़ किया है. ये पोस्टर नया नहीं है, मगर नए कलेवर में सामने लाया गया है. इसमें जावेद जाफ़री मास्क पहने नज़र आ रहे हैं. आधे काले, आधे पके हुए कंधे तक लंबे बाल. और चेहरे पर सुनहरी रंग के लेप की परत. डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है.
# 'द डेविल वियर्स प्राडा 2' का टीज़र आउट
'द डेविल वियर्स प्राडा 2' का टीज़र आया है. इसकी शुरुआत होती है एक्टर मैरिल स्ट्रीप के सीन से. कुछ ही सेकेंड में ऐन हैथवे उन्हें जॉइन करती हैं. एमिली ब्लंट, स्टैनली टुची, ट्रेसी थॉम्स और सिमॉन एश्ले भी इस फिल्म में दिलचस्प किरदारों में हैं. डेविड फ्रैंकेल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# IMDb लिस्ट में फिर से टॉप पर शाहरुख खान
इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी IMDb हर हफ्ते टॉप इंडियन सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी करता है. एक्टर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स... सब इस लिस्ट में होते हैं. इस हफ्ते शाहरुख खान इसमें टॉप पर पर हैं. सलमान, आमिर, दीपिका पादुकोण और SS राजामौली उनसे पिछड़ गए हैं. कुल 250 सेलेब्स की इस लिस्ट में राजामौली 9वें, सलमान खान 10वें, दीपिका 11वें और आमिर 12वें नंबर पर हैं. 5वें नंबर पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. जिससे शाहरुख की फिल्म 'किंग' के दबदबे का अंदाज़ा लगता है.
# मीडिया पर भड़के सनी देओल, कहा- शर्म नहीं आती!
धर्मेंद्र हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं. जो पत्रकार अब तक ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के बाहर कैमरे लेकर डटे हुए थे, वो अब धर्मेंद्र के घर के बाहर जमे हुए हैं. बुधवार शाम सनी देओल उन सभी बुरी तरह भड़क गए. सनी ने कहा,
"आपके घर में मां-बाप हैं. आपके बच्चे हैं. ऊपर से बेवकूफ़ों की तरह फोटो करे जा रहे हो. शर्म नहीं आती?"
# नरेंद्र मोदी की बायोपिक में रवीना टंडन की एंट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बन रही है. टाइटल है 'मां वंदे'. मलयालम फिल्म 'मार्को' के लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन इसमें पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे. ताज़ा अपडेट ये है कि उनकी मां स्वर्गीय हीरा बेन के रोल में रवीना टंडन को कास्ट किया गया है. फिल्म में मोदी के पीएम बनने तक की यात्रा और उनकी मां से उनके रिश्ते को दिखाया जाएगा. 'बाहुबली' के सिनेमेटोग्राफर KK सेंथिल कुमार इस फिल्म के DOP होंगे. KGF और 'सलार' वाले रवि बसरूर इसका म्यूजिक देंगे. इस फिल्म को क्रांति कुमार CH डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: अक्षय कुमार की वेलकम-3 में होगा 34 एक्टर्स का धाकड़ फाइट सीन


