The Lallantop
Advertisement

आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' के लिए 'सुपरमैन' से भिड़ गया PVR-Inox

WB का आरोप है कि PVR-Inox अपने दबदबे का फायदा उठाकर आमिर की फिल्म को बाकियों से ज्यादा स्क्रीन दे रहा है.

Advertisement
brad pitt, f1, aamir khan, sitaare zameen par, superman, david corenswet,
WB ने PVR-Inox से F1 के लिए और अधिक स्क्रीन मांगे हैं.
pic
शुभांजल
27 जून 2025 (Published: 03:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की Sitaare Zameen Par इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है. बढ़िया चल रही है. जिसकी वजह से बाकी सबका धंधा मंदा पड़ा हुआ है. इसकी वजह से पहले Akshay Kumar स्टारर Housefull 5 के शोज कम हुए. और अब, Warner Bros और PVR-Inox में भी भिड़ंत हो गई है. क्या है पूरा मामला, बताते हैं.

कोरोना काल के बाद थियेटर्स में फिल्में चलवाने के लिए खूब मारा-मारी होने लगी है. फिल्मों को हफ्ते भर से ज्यादा का रन-टाइम भी मुश्किल से मिल पाता है. इस बीच कुछ ऐसी फिल्में भी आती हैं, जिनकी तैयारी दो से चार हफ्तों तक थियेटर पर कब्जा जमाने की होती है. 'सितारे ज़मीन पर' भी एक ऐसी ही फिल्म है. ये लंबे समय तक बड़े पर्दे पर टिकने के लिए लगी है. इसका खामियाजा अब वॉर्नर ब्रोज़ जैसे बड़े और इंटरनेशनल स्टूडियो को भी झेलना पड़ रहा है. दरअसल WB ने आज ब्रैड पिट्ट स्टारर F1 फिल्म रिलीज की है. वो भारत में भी इसे ज्यादा-से-ज्यादा स्क्रीन्स पर लगाना चाहती है. मगर PVR-Inox उन्हें मन-मुताबिक शोज देने को तैयार ही नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि 'सितारे ज़मीन पर' को PVR-Inox खुद ही डिस्ट्रिब्यूट कर रहा है. आरोप है कि वो इस दबदबे का फायदा उठाकर आमिर की फिल्म को बाकियों से ज्यादा स्क्रीन दे रहा है.

जहां तक F1 की बात है, इसके पेड प्रीव्यूज़ को इंटरनेशनल लेवल पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसे WB ही डिस्ट्रिब्यूट कर रही है. WB यूनिवर्सल स्टूडियोज़ की फिल्में भी रिलीज करती है. इस वक्त यूनिवर्सल की दो और फिल्में- M3GAN 2.0 और 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' भी सिनेमाघरों में लगी हुई हैं. इसलिए WB ने मल्टीप्लेक्स चेन्स से कहा है कि वो F1 को 4 शो, M3GAN को 2 शो और 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' को एक शो दें. साथ ही उन्होंने थियेटर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से अपने शेड्यूल बदलने की भी छूट दी. इस मसले पर WB और PVR-Inox के बीच कई मीटिंग्स भी हुई हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार,

"मीटिंग्स का अंत गुड नोट पर नहीं हुआ. वॉर्नर को लगा कि उनके साथ ठीक बर्ताव नहीं किया जा रहा. उन्हें ऐसा भी महसूस हुआ कि PVR-Inox उनकी फिल्मों के साथ नाइंसाफी कर रहा है. वो ज्यादा तरजीह 'सितारे ज़मीन पर' और 'मां' को दे रहा है, जिन्हें PVR-Inox ने खुद रिलीज किया है."

WB ने हाल ही में 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस', 'सिनर्स' और 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' जैसी फिल्में रिलीज की हैं. बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्सों में इन्हें लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. उन्हें यही उम्मीद F1 से भी है. मगर 'सितारे ज़मीन पर' ने सारा मामला गड़बड़ कर दिया. इसलिए WB ने अब साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने PVR-Inox को एक बड़ी वॉर्निंग भी दी है. उन्होंने कहा कि यदि F1 को और स्क्रीन नहीं दिए गए, तो WB अपनी अपकमिंग फिल्में 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' और 'सुपरमैन' को PVR-Inox में रिलीज ही नहीं करेगी. इन दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों के बीच काफी हाइप बनी हुई है. डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए भी ये सोने का अंडा देने वाली मुर्गी से कम नहीं. ऐसे में अब ये देखना रोचक होगा कि PVR-Inox 'सितारे ज़मीन पर' पर ही टिका रहता है या F1 के लिए अपना तेवर बदलता है.

वीडियो: आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की कमाई में आया उछाल, सलमान, अक्षय और सनी की फिल्में भी पीछे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement