The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • War 2 Dominates All IMAX Screens in India to beat Rajinikanth Lokesh Kanagaraj Coolie

'वॉर 2' ने रजनीकांत की फिल्म को पटकने के लिए देश की स्क्रीन्स कब्ज़ा ली!

ये दोनों फिल्में इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से हैं. इसलिए इनके मेकर्स बड़ी रिलीज़ पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
hritik roshan, jr ntr, rajinikanth,coolie
YRF ने IMAX से ‘वॉर 2’ की रिलीज के दो हफ्तों बाद तक की डील साइन की है.
pic
शुभांजल
27 जून 2025 (Published: 07:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत है. एक है Hritik Roshan और Jr NTR की War 2. और दूसरी Lokesh Kangaraj-Rajinikanth की Coolie है. दोनों पर भारी-भरकम पैसा लगा है. इसलिए मेकर्स ज्यादा-से-ज्यादा स्क्रीन पाने में जुट गए हैं. उनकी नजर IMAX की बड़ी स्क्रीन पर भी थी. मगर ताजा रिपोर्ट ये है कि इस मामले में 'वॉर 2' ने ‘कुली’ को पीछे छोड़ दिया है. Yash Raj Films ने एक-दो नहीं, बल्कि देश की सभी 33 IMAX स्क्रीन्स पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. 

पिंकविला के एक सोर्स के मुताबिक, 

"YRF ने एक जबरदस्त स्ट्रैटेजी अपनाई है. उन्होंने पहले ही देशभर के IMAX थिएटर्स पर 'वॉर 2' को एक्सक्लूज़िवली दिखाने का अधिकार ले लिया है. यानी जब तक 'वॉर 2' चलेगी, IMAX स्क्रीन पर कोई और फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. ये फिल्म तब तक स्क्रीन पर रहेगी जब तक अगली 'कंज्यूरिंग' फिल्म रिलीज नहीं होती. इंटरनेशनली मार्केट में भी जहां-जहां इंडियन ऑडियंस ज्यादा आबादी में है, वहां के IMAX थिएटर्स भी बाकी फिल्मों के मुकाबले 'वॉर 2' को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं."

YRF के पास एक जबरदस्त डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. इसलिए उसे दूसरे प्रोडक्शन हाउसेज के मुकाबले ज़्यादा फायदा मिलता है. रिपोर्ट है कि YRF ने ‘वॉर 2’ के लिए IMAX से रिलीज के दो हफ्तों बाद तक की डील साइन की है. इस दौरान कोई भी दूसरी फिल्म यहां दिखाई नहीं जाएगी. सरल शब्दों में कहें तो इसका सीधा नुकसान रजनीकांत की 'कुली' पर पड़ेगा. चूंकि IMAX बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ाने में बड़ा रोल निभाता है, इसलिए ‘कुली’ का एक भी स्क्रीन ना ले पाना मेकर्स को नुकसान पहुंचाएगा. 

बता दें कि 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा इसमें कियारा आडवाणी भी हैं. ये YRF के स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है, जहां दोनों लीड एक्टर्स एक-दूसरे से भिड़ते दिखेंगे. दूसरी ओर 'कुली' में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसी भारी-भरकम स्टारकास्ट साथ आई है. फिल्म बनी भी 350 करोड़ के बजट में है. ऐसे में इन दोनों बिग बजट फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश का क्या नतीजा निकलता है, ये देखना रोचक होगा. 

वीडियो: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में होगा आमिर का कैमियो, ये रोल करेंगे

Advertisement

Advertisement

()