The Lallantop
Advertisement

जब वामिका गब्बी ने शाहरुख खान से कहा - मैं अपनी नस काट लूंगी...

वामिका गब्बी ने बताया, जब 'बेबी जॉन' के सेट पर शाहरुख खान पहुंचे तो क्या हुआ था?

Advertisement
Wamiqa Gabbi
वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' 23 मई को रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
21 मई 2025 (Published: 03:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Wamiqa Gabbi. जानी-मानी एक्ट्रेस. पंजाबी सिनेमा में कई फिल्में करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड और ओटीटी पर भी अपना दबदबा बना लिया है. जल्द ही उनकी फिल्म 'भूल चूक माफ' आने वाली है. जिसका इन दिनों वो प्रमोशन कर रही हैं. इसी प्रमोशन के दौरान वामिका ने Shahrukh Khan से मुलाकात का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि पहली ही मुलाकात में वामिका ने शाहरुख से नस काटने की बात कह दी थी. जिसके बाद शाहरुख बिना कुछ कहे वहां से चले गए थे. क्या है वो किस्सा, आइए जानते हैं.

दरअसल, वामिका गब्बी, एटली की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'बेबी जॉन'  में नज़र आई थीं. एटली ने शाहरुख खान के साथ 'जवान' फिल्म की है. तो 'बेबी जॉन' के मुहूर्त के वक्त शाहरुख 15 मिनट के लिए सेट पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे मुलाकात की. वामिका ने Mashable India से बातचीत में बताया,

''मेरी शाहरुख खान के साथ बातचीत बहुत ही अजीब सी थी. हम सभी 'बेबी जॉन' के मुहूर्त पर थे. जब शाहरुख खान वहां पहुंचे. उन्हें देखकर सभी बहुत खुश थे. उस वक्त मेरा भाई हार्दिक भी सेट पर मेरे साथ था. मैं और भाई एक कोने में खड़े थे. हम यही बात कर रहे थे कि, शाहरुख सर से क्या बात करेंगे? मैंने हार्दिक से पूछा, 'अगर शाहरुख सर जाते-जाते मेरे पास आए तो तुम्हें क्या लगता है, मुझे उनसे क्या कहना चाहिए?' हार्दिक ने मुझसे मज़ाक में कहा, 'नस काट दे.' और हम हंसने लग गए.''

वामिका ने आगे बताया,

''फिर जैसा मैंने सोचा था वैसा ही हुआ. जब वो जाने लगे तो मेरे पास आए. क्योंकि मैं भी फिल्म में थी.उन्होंने कहा, 'ओके, बाय'. मैंने शाहरुख सर से कहा, 'आपसे मिलकर अच्छा लगा सर. मेरा भाई कह रहा था कि मैं अपनी नस काट लूं, जो कि ज़ाहिर सी बात है मैं नहीं करूंगी.' बस, मैंने उन्हें जैसी ही ये बात बताई, वो बिल्कुल चुपचाप वहां से चले गए. सेट पर बिल्कुल शांति हो गई. प्रोडक्शन का एक बंदा आकर मुझसे कहने लगा कि क्या मैंने अभी-अभी अपनी नस काटने की बात की थी.''

वामिका ने बताया कि शाहरुख से उनकी ये मुलाकात बहुत अजीब थी. उन्होंने मज़ाक किया मगर शायद वो शाहरुख को समझ नहीं आया. ख़ैर, इसी इंटरव्यू में राजकुमार राव भी थे. उन्होंने बताया कि आखिरी बार वो शाहरुख से फराह खान की बर्थडे पार्टी में मिले थे. जहां उन्होंने 'किंग' फिल्म पर बात की. आर्यन खान के नए शो पर भी बात की.

वीडियो: शाहरुख खान पिछले दिनों लंदन में देखे गए, जहां Avengers:Doomsday का शूट चल रहा है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement