The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vivek Oberoi says Salman Khan controversy cost him career, film industry boycotted him

सलमान खान वाले विवाद पर बोले विवेक ओबेरॉय, "मुझे फिल्मों से निकाला गया"

विवेक ने कई मौकों पर सलमान से माफी मांगने की कोशिश भी की. लेकिन सलमान ने उन्हें कभी जवाब नहीं दिया.

Advertisement
vivek oberoi, salman khan
साल 2003 में की गई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में विवेक ने सलमान खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे.
pic
यमन
27 सितंबर 2025 (Published: 05:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2003 में Vivek Oberoi ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स की थी. उसके बाद उनके करियर की दिशा हमेशा के लिए बदल गई. कहा जाता है कि उस दौरान विवेक और Aishwarya Rai रिलेशनशिप में थे. प्रेस कॉन्फ्रेन्स में विवेक ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सलमान ने उन्हें एक ही रात में 40 से ज़्यादा बार फोन किया. उन्हें धमकाया. उनके परिवार वालों को लेकर भद्दी बातें कही. इस पॉइंट तक विवेक का करियर अच्छे फॉर्म में चल रहा था. ‘साथिया’, ‘कंपनी’ जैसी पॉपुलर फिल्में कर चुके थे. लेकिन उस रात के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने उनसे दूरी बना ली. उनके हाथ से प्रोजेक्ट्स जाने लगे. करियर बैठ गया. खुद विवेक ने इस बारे में बात की है.

प्रखर गुप्ता को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उस कन्ट्रोवर्सी के बाद कभी ऐसा महसूस हुआ कि मेरे साथ ही ये सब क्यों हो रहा है. इस पर विवेक कहते हैं,

मैं ऐसे पॉइंट पर था जहां भयंकर करियर बॉयकॉट चल रहा था. कोई साथ में काम करने को तैयार ही नहीं था. जो फिल्में साइन की, उनमें से मुझे निकाला जा रहा था. ऊपर से फोन पर अजीबोगरीब धमकियां आ रही हैं. कभी आपको धमका रहे हैं, कभी आपकी बहन को धमका रहे हैं, कभी आपकी मां और पिता को धमकाया जा रहा है. ये सब एक तरफ था और दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ भी बर्बाद हो रही थी. मैं मां की सिर में गोद रखकर बहुत रोया. मैं ये कहता रहा कि मैं तो इतना अच्छा इंसान हूं, ऐसा मेरे साथ क्यों हो रहा है.

बता दें कि उस प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बाद कई मौकों पर विवेक ने सलमान से माफी मांगने की कोशिश भी की. लेकिन सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया. सलमान अपने इंटरव्यूज़ में भी विवेक के बारे में बात करने से कतराते ही रहे. बाकी इन दोनों की आने वाली फिल्मों की बात करें तो विवेक ‘मस्ती 4’ में नज़र आएंगे. इसे मिलाप जावेरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. कास्ट में रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी, अरशद वारसी, रुही सिंह और एलनाज़ नोरोज़ी जैसे नाम हैं. ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरी में रिलीज़ हो रही है.

वहीं सलमान खान फिलहाल ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म का लद्दाख वाला शेड्यूल पूरा हुआ है. उसके बाद अब इसे मुंबई में फिल्माया जाएगा. ‘बैटल ऑफ गलवान’ को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये 2026 में रिलीज़ होगी.                 

वीडियो: विवेक ओबेरॉय बोले, बुरे वक्त में अक्षय कुमार ने बहुत मदद की, अपने शोज़ मुझे दिलवा दिए

Advertisement

Advertisement

()