The Lallantop
Advertisement

"जॉन अब्राहम पांच लाइन ठीक से नहीं बोल पाते, ऐसे एक्टर को करोड़ों रुपए क्यों दिए जा रहे हैं?"

विवेक अग्निहोत्री, जॉन अब्राहम को अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहते थे. बोले, वो अनुराग कश्यप की पसंद थे. उनकी वजह से फिल्म फ्लॉप हुई.

Advertisement
Vivek Agnihotri, John Abraham
फिल्म 'धन धना धन गोल' में जॉन अब्राहम को लीड नहीं लेना चाहते थे विवेक अग्निहोत्री.
pic
अंकिता जोशी
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vivek Agnihotri का कहना है कि John Abraham औसत दर्जे के एक्टर हैं. इसलिए वो करोड़ों रुपए की फीस लेने के हक़दार नहीं हैं. जॉन ने विवेक के डायरेक्शन में बनी फिल्म Dhan Dhana Dhan Goal में काम किया था. विवेक का कहना है कि वो उन्हें अपनी फिल्म में लेने के पक्ष में नहीं थे. मगर Anurag Kashyap जॉन अब्राहम को ही लेना चाहते थे. उन्होंने कहा कि ‘धन धना धन गोल’ के फ्लॉप होने की एक वजह जॉन और Bipasha Basu का ब्रेकअप भी रहा. 

हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने ‘धन धना धन गोल’ की मेकिंग पर बात की. इस फिल्म में उन्होंने जॉन के साथ काम करने का अपना अनुभव भी बताया. विवेक ने कहा,

“धन धना धन गोल अपने समय की अच्छी फिल्म थी. इसके गाने भी हिट हुए थे. मगर फिल्ममेकिंग के दौरान कई समस्याएं आईं. बिपाशा और जॉन का ब्रेकअप हो गया था. जब आप प्यार में होते हैं, तो आपको कई तरह की समस्याओं से निपटना पड़ता है. और ब्रेकअप के बाद नई समस्याएं सामने आती हैं. इसी कारण मेरे लिए सब कुछ मैनेज करना बहुत मुश्किल हो गया था.”

जॉन का नाम लिए बग़ैर स्टारडम वाले सिस्टम की आलोचना करते हुए विवेक ने कहा,

“धन धना धन गोल का पूरा सिस्टम एक बहुत ही औसत दर्जे के अयोग्य एक्टर की इंटेलिजेंस के आधार पर काम कर रहा था. सब बोल रहे थे जॉन फुटबॉलर हैं. उन्हीं को कास्ट कर लो. इस तरह तो कास्टिंग हुई. उनके पैरों के और चेहरे के शॉट अलग-अलग लिए गए. जबकि अरशद वारसी और राज जुत्शी के शॉट एक बार में हो जाते थे.”

इस फिल्म के गाने हिट हुए, मगर फिल्म नहीं चली. इस बारे में विवेक ने बताया कि फिल्म का प्रोडक्शन हाउस UTV उन्हें अच्छा राइटर नहीं मानता था. UTV के एग्जिक्यूटिव्स अनुराग कश्यप के काम पर लहालोट हुए जा रहे थे. जबकि ये फिल्म उनके जैसे सब्जेक्ट पर थी भी नहीं. फिल्म में जॉन अब्राहम की कास्टिंग भी अनुराग के ज़ोर देने पर ही हुई. विवेक ने कहा, 

“डायरेक्टर मैं था. मगर जॉन स्क्रिप्ट के बारे में मुझसे नहीं, सिर्फ अनुराग से बात करते थे. UTV के एग्जिक्यूटिव्स भी हर मसले पर अनुराग से ही चर्चा करते. फिल्म के डायलॉग तक ठीक से नहीं लिखे गए थे. बाद में मुझे डायलॉग्स को ढंग से लिखने के लिए भी एक राइटर हायर करना पड़ा. कम से कम स्क्रिप्ट तो ढंग की होती. मुझे जो स्क्रिप्ट दी गई थी, वो ऐसी थी जैसे किसी ने कलम हिलाई और काग़ज़ पर डिज़ाइन बन गया.”

डायलॉग्स का ज़िक्र आया, तो विवेक ने ये भी बताया कि जॉन से जुड़ी एक और बात बताई. विवेक ने कहा,

“अगर कोई एक्टर सिर्फ इसलिए छोटे डायलॉग मांगता है क्योंकि वो पांच लाइन एक साथ एक लय में नहीं बोल सकता, तो उसे करोड़ों रुपये क्यों दिए जा रहे हैं? प्रोड्यूसर्स को सोचना चाहिए कि ऐसे एक्टर पर करोड़ों रुपए क्यों खर्च कर रहे हैं, जो उसका रिटर्न ही नहीं दे पाए.”

विवेक अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दी बंगाल फाइल्स’ प्रमोट कर रहे हैं. इससे पहले वो ‘दी ताशकेंट फाइल्स’ और ‘दी कश्मीर फाइल्स’ बना चुके हैं. वहीं, जॉन अब्राहम बीते दिनों ‘दी डिप्लोमैट’ में नज़र आए. 

वीडियो: बैठकी: शाहरुख खान, आमिर खान और विवेक अग्निहोत्री ने सोचा नहीं होगा ये राज खुल जाएंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement