The Lallantop
Advertisement

''मैं अनुराग कश्यप की तरह पियक्कड़ नहीं, अनुभव सिन्हा से ज़्यादा समझदार हूं'' - विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप से खुद की तुलना करने वालों को जवाब दिया.

Advertisement
Vivek Agnihotri, anurag kashyap, anubhav sinha
विवेक और अनुराग इससे पहले भी ज़ुबानी जंग कर चुके हैं.
pic
मेघना
18 जून 2025 (Published: 12:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्ममेकर  Vivek Agnihotri और Anurag Kashyap के बीच ज़ुबानी जंग जारी है. रिसेंटली विवेक ने अनुराग के साथ-साथ Anubhav Sinha को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है. विवेक की पिछली दो फिल्मों, 'द कश्मीर फाइल्स', 'द ताशकंद फाइल्स' को जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. जब उनकी तुलना अनुराग कश्यप और अनुभव सिन्हा से की गई तो विवेक ने ज़रा विवादित बयान दे दिया.

Shubhankar Mishra के पॉडकास्ट पर पहुंचे विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्मों की चॉइज़ को डिफेंड किया. जब उनसे कहा गया कि बहुत से लोग उन्हें अनुराग कश्यप से कम्पेयर करते हैं तो विवेक बोले,

''मैं उनकी (अनुराग कश्यप) तरह पियक्कड़ नहीं हूं. जिन लोगों को अनुराग पसंद है और वो उनकी फिल्में देखते हैं, वो हमारे देश की सिर्फ गलत चीज़ों पर फोकस करते हैं. मैं तो हमारे देश की महान चीज़ों को दिखाता हूं.''

विवेक ने कहा कि वो अपनी फिल्मों से किसी तरह का प्रोपोगेंडा नहीं चलाते. उन्होंने कहा,

''मैं अपनी फिल्मों की ट्रायलॉजी, शुरू से बनाना चाहता था. ये मेरा खुद का डिसिज़न था. जो मैंने 2010 से ही सोचकर रखा था. गुजरात दंगों पर बहुत सारी डॉक्यूमेंट्रीज़ बनी हैं तो स्क्रीन पर कुछ नया दिखाने को नहीं है.''

विवेक ने खुद अनुभव सिन्हा से तुलना करने पर भी बात की.दसअसल,अनुभव ने इसी पॉडकास्ट में पहुंचकर कहा था कि कुछ एक्टर्स के साथ वो काम नहीं करना चाहते. जैसे कंगना रनौत. क्योंकि दोनों की सोच नहीं मिलती. इस पर भी विवेक ने बात की. बोले,

''ऐसा अनुभव सिन्हा का सोचना होगा. मैं उनसे ज़्यादा समझदार हूं. मैं अपने और उन लोगों के बीच लाइन खींचना जानता हूं, जिनके साथ काम करता हूं. मैं जिनके साथ काम करता हूं, उनसे मेरी कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं होती. मेरी फिल्मों में बहुत सारे लोग मेरी विचारधारा में विश्वास नहीं करते. बंगाल फाइल्स में बहुत से लोग खुद बंगाली हैं. मगर मैं नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर्स के साथ काम करता हूं, जो प्रोफेशनली अपने काम को करना जानते हैं.''

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विवेक ने अनुराग कश्यप पर शराबी होने का आरोप लगाया है. इससे पहले डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा था कि अनुराग शराबी थे. कई बार शराब के नशे में धुत्त उनकी फिल्मों के सेट पर आते थे. फिर अनुराग ने विवेक के इस कमेंट का जवाब भी दिया था. उनके सभी आरोप को बेबुनियाद बतलाया था.

ख़ैर, विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' 05 सितंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. फिल्म में दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती,अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दिव्येंदु भट्टाचार्या और सस्वता चटर्जी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. 

वीडियो: महाराजा देखने के बाद अनुराग कश्यप को ऑफर हुई डायरेक्टर Alejandro González Iñárritu की फिल्म

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement