The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • viraj ghelani calls working in shah rukh khans jawan his worst experience ever

'जवान' में काम करना ज़िंदगी का सबसे खराब अनुभव था - विराज घेलानी

Viraj Ghelani ने बताया कि उनके दोस्तों ने Shahrukh Khan की Jawan नहीं देखी. फिल्म को बॉयकॉट कर दिया.

Advertisement
Viraj Ghelani, Shahrukh Khan, Jawan
विराज घेलानी, 'जवान' में एक पुलिस वाले के रोल में दिखे थे. जिनका बहुत छोटा सा कैमियो था.
pic
मेघना
13 सितंबर 2024 (Published: 01:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Viraj Ghelani. एक्टर और कंटेंट क्रिएटर हैं.  यू-ट्यूब के कुछ वीडियोज़ में भी इन्हें देखा जा सकता है. विराज ने Shahrukh Khan की Jawan में भी कैमियो किया है.   उन्होंने पुलिस वाले का रोल निभाया है. मगर हाल ही में विराज ने 'जवान' फिल्म में काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. उन्होंने कहा कि Altee के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में काम करना उनकी लाइफ का सबसे खराब एक्सपीरिएंस था.

यू-ट्यब के पॉडकास्ट The Having Said That Show में विराज ने कहा कि उन्हें बहुत पछतावा है कि उन्होंने ये फिल्म क्यों की. विराज ने कहा,

'' 'जवान' के बारे में बात मत कीजिए. मैंने वो फिल्म क्यों की? वो बहुत बुरा एक्सपीरिएंस था. हां, लोग मुझसे कहते थे कि मैंने 'जवान' देखी, आपका पार्ट बहुत अच्छा लगा. मगर वो मेरी ज़िंदगी का सबसे खराब एक्सपीरिएंस था.''

विराज ने आगे कहा,

''इसके कई कारण हैं. पहला तो ये कि फिल्म के मेकर्स आपको कंसीडर ही नहीं करते. क्योंकि उनके पास शाहरुख, संजय, दीपिका जैसे बड़े सितारे हैं. उनका वर्क कल्चर बहुत खराब था. मुझसे कहते थे- 'यहां खड़ा हो जा, ये कर ले. वो करना है तेरे को.' एक सीन था जहां क्लोज़अप में मेरे पास गन थी. फिर जब वो लॉन्ग शॉट होता है तो मुझसे प्रॉप गन ले ली जाती है. मैंने बताया भी उन लोगों को कि प्रॉप वाला गन ले गये. तो मेकर्स बोले, ये तुम्हारा काम नहीं है. ऐसे ही शूट करेंगे.''

विराज ने बताया कि इसी वजह से उनके दोस्तों ने 'जवान' नहीं देखी. फिल्म को बॉयकॉट कर दिया. ओटीटी पर भी नहीं देखी. विराज ने बताया कि वो अपनी मंगेतर के साथ थिएटर में 'जवान' देखने गए थे. उन्हें लगा था उनका ठीक-ठाक सीन आएगा. स्क्रीन पर दिखेंगे. मगर उनका सीन बस आया और चला गया. वो कहीं बैकग्राउंड में ब्लर-ब्लर से दिख रहे थे. विराज ने कहा कि उन्होंने लगातार 10 -15 दिन फिल्म के लिए शूट किया. मगर फिल्म में सिर्फ बहुत छोटा हिस्सा ही रखा गया.

विराज ने कहा 'जवान' देखकर लोग उनकी तरीफ कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि मेकर्स ने उनको सिर्फ इसलिए कास्ट किया क्योंकि उनके इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं. तो मेकर्स को लगा कि उनकी फिल्म का अच्छा प्रचार हो जाएगा.

विराज के अलावा 'जवान' में रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स भी थे. दीपिका पादुकोण का मूवी में एक्टेंडेड कैमियो था. रेड चिलीज़ के प्रोडक्शन हाउस में बनी ये फिल्म क्रिटकली और कमर्शियली दोनों तरीके से सक्सेसफुल रही. फिर नेटफ्लिक्स पर आया इसका ओटीटी वर्जन भी चर्चा का विषय बना रहा. इसे कुछ एक्सट्रा सीन्स के साथ ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' का नया रिकॉर्ड, 'एनिमल', 'जवान', 'गदर 2' और 'बाहुबली 2' को पछाड़ा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement